इंटरनेट वाला लव में दोहरी भूमिका में नजर आएंगी मिनीषा लांबा

नई दिल्ली
टीवी शो ‘इंटरनेट वाला लव’ में नजर आ रहीं अभिनेत्री मिनीषा लांबा जल्द ही रगमंच की दुनिया में आगाज करेंगी। वह नाटक ‘मिरर मिरर’ में दोहरी भूमिका में नजर आएंगी।
वह यहां आठ सितंबर को कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे थिएटर प्रोडक्शन कंपनी एजीबी वर्ल्ड के नाटक में महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगी। नाटक की कहानी दो बहनों की तकरार पर आधारित है। इसमें दो जुड़वा बहनों मीनल और मान्या की कहानी है, जिसे मिनीषा निभाएंगी।
एजीपी वर्ल्ड के निर्माता व प्रबंध निदेशक अश्विन गिडवानी ने कहा, ‘‘रंगमंच पर अपने पहले नाटक में मिनीषा लांबा मुख्य किरदार में हैं और उनका अभिनय दर्शकों को हैरान कर देगा।’’