इस दिन रिलीज होगी डेंजल वाशिंगटन की फिल्म द इक्वलाइजर 2

नई दिल्ली
डेंजल वाशिंगटन की फिल्म ‘द इक्वलाजर 2’ देश में 21 सितंबर को रिलीज होगी। सोनी पिक्चर्स भारत में इस फिल्म को ला रही है। आईएएनएस को दिए गए एक बयान में यह जानकारी दी गई।
एक्शन व क्राइम पर आधारित फिल्म ‘द इक्वलाइजर 2’, में वाशिंगटन, रॉबर्ट मैककॉल के रूप में एक पूर्व जासूस की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म 2014 की ‘द इक्वलाइजर’ का सीक्वेल है। ‘द इक्वलाइजर’, इसी नाम के एक टीवी सीरिज पर आधारित है।
इस फिल्म में रॉबर्ट मैककॉल के दोस्त सुसान पल्मर को हत्यारे मार देते हैं। इसका मैककॉल बदला लेता है। इस फिल्म का निर्देशन एंटोनी फुक्वा ने किया है। इस फिल्म के दूसरे अभिनेताओं में पेड्रो पास्कल, अश्तोन सैंडर्स, मेलिसा लिओ व बिल पुलमैन हैं।