इस दिन शुरू होगा लिटिम सिंघम का दूसरा सीजन

नई दिल्ली
एनीमेशन शृंखला ‘लिटिल सिंघम’ जल्द ही छोटे पर्दे पर अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। इसे ‘रिलायंस एनीमेशन’ और ‘रोहित शेट्टी पिक्चर्स’ ने ‘डिस्कवरी किड्स’ के साथ मिलकर शुरू किया है। एक बयान के अनुसार, शृंखला का दूसरा सीजन इस महीने गणेश चतुर्थी के मौके पर लांच होगा।

13 सितंबर से शुरू हो रहे दूसरे सीजन में गणपति, नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों के साथ नए खलनायकों, नई रोमांच और स्थानों को लिया गया है। सुपर कॉप और बॉलीवुड ब्लॉकबस्र्टर फिल्म ‘सिंघम’ से प्रेरित ‘लिटिम सिंघम’ 21 अप्रैल को लांच हुआ था। इसे 5-11 आयुवर्ग के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

रोहित शेट्टी ने कहा, ‘‘‘लिटिल सिंघम’ की सफलता ने सिंघम फ्रेंचाइजी के प्रति मेरे विश्वास को और सुदृढ़ किया है। ‘लिटिल सिंघम’ के दूसरे सीजन को और ज्यादा मजेदार बनाया गया है।’’

डिस्कवरी किड्स के बिजनेस हेड ने कहा, ‘‘दूसरे सीजन का थीम ‘डबल टशन – डबल फन’ है। मुझे विश्वास है कि इसमें बच्चों को उनके पसंदीदा किरदार ‘लिटिल सिंघम’ के साथ और ज्यादा मजा, एक्शन, नए खलनायकों और हंसी के मौके मिलेंगे।’’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group