एक नई सीरीज में यह किरदार निभाने को तैयार रूबी रोज

लॉस एंजेलिस
एक नई सीरीज में लेस्बियन बैटवुमन का किरदार निभाने की तैयारी कर रहीं आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री रूबी रोज ने इंस्टाग्राम पर अपने मार्शल आर्ट कौशल दिखाया है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, रोज ने शनिवार को अपने मार्शल आर्ट हुनर की एक झलक दिखाई, जो संभवत: किरदार को लेकर उनकी तैयारी का हिस्सा है।
इसमें वह अपने प्रशिक्षक के हर निर्देश को गंभीरता से मानती नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री ने मार्शल आर्ट सीखने के दौरान इसी के अनुरूप कपड़े भी पहन ्रके हैं। उन्होंने मैचिंग पैंट पहन रखे हैं और एक काला कपड़ा उनकी कमर पर बंधा हुआ है।