करीना के इन गानों की आज भी दीवानी है दुनिया…

तैमूर अली खान की मम्मी यानी करीना कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. रिलेशनशिप और जीरो फिगर बना कर चर्चा में आने वाली करीना कपूर ने फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन करीना को स्टारडम फिल्म 'जब वी मेट' से मिला. इसके लिए उन्हें अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद वो इंडस्ट्री की ए-लिस्ट एक्ट्रेस की फेहरिस्त में शामिल हो गई.
रात 12 बजे सैफ अली खान, करीना की मां बबिता, पिता रणधीर कपूर, बहन करिश्मा, सोहा अली खान, कुणाल खेमू सहित पूरे परिवार ने एक साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर करीना के घर पर हुई पार्टी की कुछ तस्वीरें सोहा और करिश्मा ने शेयर की हैं।
बॉलीवुड में करीना का करियर भले ही काफी उतार चढ़ाव भरा रहा हो, लेकिन उनकी फ़िल्मों के कई गाने सुपर डुपर हिट रहे. फिर वो चाहे सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग 2' में 'फेविकोल से' हो या फिर सैफ अली खान की फिल्म 'एजेंट विनोद' का गाना 'दिल मेरा मुफ्त का', हर गाना यूट्यूब पर छाया ही हुआ है. ऐसे में हम आज लेकर आए हैं करीना कपूर के वो गाने जो सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हैं
सलमान खान की फिल्म दबंग 2 में करीना कपूर का गाना 'फेविकोल से' फिल्म में एक आइटम नम्बर था. 'दबंग 2' का ये आइटम नम्बर काफी हिट हुआ. फिल्म का ये गाना यूट्यूब पर अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.