ताइसा को इसलिए हॉरर फिल्मों में ऐसे रोल निभाने में मिलती है मदद

अभिनेत्री ताइसा फार्मिगा का कहना है कि वह आसानी से डर जाती है और इसलिए उन्हें हॉरर फिल्मों में इस तरह के किरदार निभाने में मदद मिलती है।
ताइसा ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं इस फिल्म (‘द नन’) में क्यों हूं। मैंने बस एक स्क्रिप्ट चुनी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक चीज मैं हॉरर फिल्मों के बारे में कहूंगी। एक शख्स जो बहुत जल्दी डर जाता है, वो इस तरह के किरदारों को बेहतर तरीके से पर्दे पर निभा सकता है और मैं उनमें से एक हूं।’’