…तो रैपर कान्ये वेस्ट कब का अमेरिका छोड़ चुके होते

लॉस एंजिल्स
रैपर कान्ये वेस्ट का कहना है कि उन्हें अगर रंगभेद के मुद्दे की चिंता होती तो वे कब का अमेरिका छोड़ चुके होते। सैटरडे नाइट लाइव प्रस्तुति के बाद वेस्ट ने दर्शकों को राजनीति से भरा हुआ भाषण दिया लेकिन उनके दल के अन्य सदस्य उस समय घबराए हुए दिखे।
वेराइटी को मिली जानकारी और सोशल मीडिया से मिली क्लिप के अनुसार, वेस्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपना समर्थन जाहिर किया। अपने स्टेज के नाम ये से प्रसिद्ध वेस्ट ने कहा, मैंने कई बार गोरे व्यक्ति से बात की और वे कहते हैं, आप ट्रंप को कैसे पसंद कर सकते हो, वे रंगभेदी हैं? देखें, अगर मुझे रंगभेद की चिंता होती तो मैं बहुत पहले अमेरिका छोड़ चुका होता।
उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि दुनिया को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्यार आजमाने की जरूरत है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने वेराइटी डॉट कॉम को बताया कि प्रस्तुति के बाद उनके भाषण देने के समय सैटरडे नाइट लाइव के कलाकार घबराए हुए दिखे और दो कलाकार सिर हिलाते दिखे। दर्शक ज्यादातर समय शांत ही रहे और कम से कम दो बार चिल्लाकर वेस्ट की खिल्ली उड़ाई।