दर्शकों की अपेक्षाओं से ऐसे निपटते हैं अभिनेता शरद मल्होत्रा

मुंबई
अभिनेता शरद मल्होत्रा का कहना है कि वह दर्शकों की अपेक्षाओं के बारे में ज्यादा नहीं सोचते, लेकिन अपनी पूरी क्षमता से काम करते हैं। उन्होंने हाल ही में टीवी शो ‘मुस्कान’ की शूटिंग शुरू की है।

लोकप्रियता का मतलब जिम्मेदारी भी होता है। दर्शकों की अपेक्षाओं से वह कैसे निपटते हैं? उन्होंने कहा, ‘‘लोग जितना आपको प्यार करने लगेंगे, उनकी अपेक्षाएं उतनी ही बढ़ जाती हैं। मैं जानता हूं कि दर्शक अंतराल के बाद ‘मुस्कान’ को देखने के लिए उत्साहित होंगे, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वे इसका पूरा आनंद लेंगे।’’

शरद ने कहा, ‘‘बतौर कलाकार मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं और टीम में शामिल सभी लोगों को हरसंभव मदद और सहायता करने की कोशिश करता हूं। अपेक्षाओं का सामना करने का सबसे अच्छा तरीका अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। मैं दर्शकों की अपेक्षाओं के बारे में ज्यादा नहीं सोचता, लेकिन हां, मैं हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सोचता हूं।  वास्तव में यह अच्छा लगता है कि दर्शकों को मुझसे बहुत अपेक्षाएं हैं, क्योंकि इसी से मैं आगे बढऩे और प्रगति करने के लिए प्रेरित होता हूं।’’

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group