नाना पाटेकर के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, तनुश्री को निकाली खूब गालियां

मुंबई
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न केस ने बॉलीवुड में भूचाल ला दिया है। हाल ही में अब राखी सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री दत्ता पर भड़ास निकाली।
दरअसल, ये तब की बात है जब फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' तनुश्री दत्ता को एक आइटम नंबर में राखी सावंत से रिप्लेस कर दिया गया था। इसी बात को लेकर राखी ने तनुश्री को खूब बुरा भला कहा और नाना पाटेकर को सपोर्ट करते हुए नजर आईं।
इतना ही नही राखी ने कहा कि बॉलीवुड का कोई भी स्टार राखी को सपोर्ट नही कर रहा है। राखी ने कहा कि नाना पाटेकर ने अगर कुछ गलत करना था तो वो मेरे साथ और अन्य एक्ट्रेस के साथ भी कर सकते हैं। राखी ने तनुश्री पर ड्रग्ज और झूठ बोलने के आरोप लगाया।
बता दें कि तनुश्री ने आरोप लगाया था कि नाना ने उनके 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान उनको सेक्शुअली हैरेस किया था और विरोध करने पर उनको फिल्म से हाथ धोना पड़ा। जहां प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियां इस मामले में खुलकर तनुश्री का साथ दे रही हैं, वहीं कई बड़े स्टार्स इस मामले में कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं।