बिग बॉस के किस सिलेब्रिटी को मिलेगी कितनी फीस

'बिग बॉस 12' की प्रीमियर 16 सितम्बर 2018 को लॉन्च होने जा रहा है। आइए, डालें एक नजर इस शो के सिलेब्रिटीज़ और उन्हें मिलने वाली भारी भरकम फीस पर।
इस बार भी हुई है मोटी डिमांड
एक बार फिर सलमान 'बिग बॉस' के अगले एपिसोड को होस्ट करते दिखेंगे। बताया जाता है कि दर्शकों के इस चहेते शो को होस्ट करने के लिए सलमान ने इस बार भारी फीस की डिमांड की है। बताया जाता है कि सलमान ने पिछले साल इस शो को होस्ट करने के लिए 11 करोड़/वीक चार्ज किया था।
अडल्ट फिल्म ऐक्टर डैनी डी
अडल्ट फिल्म ऐक्टर डैनी डी और मॉडल-ऐक्ट्रेस माहिका शर्मा को लेकर जो खबरें मीडिया में चल रही हैं उसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने इस शो के लिए 95 लाख प्रति सप्ताह चार्ज किया है।
भारती और हर्ष लिंबाचिया
कमीडियन भारती और हर्ष लिंबाचिया इस शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट जोड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इन्हें 'बिग बॉस' 12' में रहने के लिए एक वीक के 50 लाख रुपए दिए जाएंगे।
हज्बंड संग दीपिका कक्कड़
फेमस टीवी ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के बारे में कहा जा रहा है कि वह इस शो में अपने हज्बंड के साथ नजर आनेवाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें 14-15 लाख हर वीक के लिए दिया जाएगा।
शलीन भनोट
विवादित ऐक्टर शलीन भनोट भी इस बार बिग बॉस के घर का मेहमान बन सकते हैं। अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर के साथ विवाद को लेकर शलीन चर्चा में रहे थे। खबर है कि उन्हें इस शो हर वीक के लिए 35 हजार रुपए दिए जाएंगे।