बिग बॉस 12 : घर की वो खास बात, क्या जानते है आप

नई दिल्ली
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलटी शो बिग बॉस के नए सीजन का 16 सितंबर को आगाज हो गया है। बिग बॉस के नए सीजन 12 में इस बार 6 जोडी कंटेस्टेंट्स और 7 सिंगल कंटेस्टेंट्स आए हैं। इस बार का ये शो सभी पुराने सीजनों से बिल्कुल अलग होगा।
इस बार का शो हर बार से बेहद अलग और खास होने वाला है। लेकिन एक चीज हर बार की तरह नहीं बदलेगी और वो है शो के होस्ट सलमान खान, जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस बार का घर गोवा में बनाया या है जो काफी महंगा है। इस बार का बिग बॉस 12 का आलीशान घर गोवा में बनाया गया है।
इस इवेंट की शुरुआत अगस्त की आखिरी में किया गया था और 16 सितबंर को इसका आगाज हो गया है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, बिग बॉस 12 का हाउस इस बार गोवा में बनाया गया है। इस हाउस को 300 लोगों ने सिर्फ 60 दिनों में तैयार किया है।