महेश भट्ट की ‘सड़क 2’ में होंगी बेटी आलिया भट्ट

आलिया भट्ट बॉलिवुड की उन ऐक्ट्रेस में शामिल हैं, जिन्होंने अपने दम पर अपने करियर को एक नई ऊंचाई दी है। उनकी आखिरी रिलीज़ फिल्म 'राजी' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब कन्फर्म हो गया है कि आलिया अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' में लीड किरदार में नजर आएंगी और इसी के साथ बाप-बेटी की एकसाथ बॉलिवुड में यह पहली फिल्म हो जाएगी।
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट भी काम करेंगी, लेकिन वह ऐक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर की कुर्सी पर मौजूद रहेंगी। इससे पहले उन्होंने संजय दत्त के साथ महेश भट्ट की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें दत्त अपना शिवा वाला टैटू दिखाते नजर आ रहे थे।