‘मुझे अभिनय पसंद लेकिन अभिनेत्री बनने के लिए कुछ नहीं किया’

नई दिल्ली
करण जौहर की ‘कपूर एंड सन्स’ में अभिनय कर चुकीं और ‘गिप्पी’ की निर्देशक सोनम नायर का कहना है कि उन्हें अभिनय करना पसंद है लेकिन उनका अभिनेत्री बनने का कोई इरादा नहीं है।
सोनम ने बताया, ‘‘मेरी इच्छा है कि लोग मुझे कास्ट करें। लेकिन मेरा अभिनेत्री बनने का कोई इरादा नहीं है। जब मैं निर्देशन करती हूं तो मैं प्रत्येक किरदार को निभाती हूं…लाइंस बोलती हूं और अगर मैंने संवाद लिखे हैं तो मुझे पता है कि इनके क्या मतलब हैं। मैं एक व्यक्ति के रूप में बहुत नाटकीय हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अभिनय पसंद है लेकिन मैंने अभिनेत्री बनने के लिए कुछ नहीं किया। मैं फिल्म उद्योग में हूं। मेरे बहुत सारे मित्र हैं जो निर्देशक हैं। जब मैं उनके सेट पर जाती हूं तो वह मुझसे लाइंस बोलने के लिए कहते हैं। उन्हें पता है कि मुझे ऐसा करने से खुशी मिलती है।’’
सोनम को फिलहाल ‘द ट्रिप 2’ के लिए सराहना मिल रही है।