वेनिस में पति पिनॉल्ट के साथ बोट राइडिंग करती दिखीं सलमा

लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री सलमा हायेक पति फ्रांसिस हेनरी पिनॉल्ट के साथ वेनिस में हैं।
सलमा (51) और उनके पति ने शुक्रवार को 75वें वेनिस फिल्मोत्सव के दौरान रोमांटिक बोट राइडिंग की।
इस दौरान सलमा ने ब्लैक ब्लाउज के साथ फ्लोरल स्कर्ट पहनी हुई थी।
सलमा ने 2009 में वेलेंडाइन डे के दिन पिनॉल्ट से शादी की थी।