सलमान खान की ‘भारत’ में वरुण धवन निभाएंगे खास रोल

सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'भारत' की लम्बी स्टार कास्ट की लिस्ट में अब वरुण धवन का भी नाम जुड़ गया है। खबर है कि वरुण धवन इस फिल्म में एक स्पेशल सीन में सलमान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे। हालांकि वरुण धवन की तरफ से इस बारे में कोई भी ऑफिशल कॉमेंट नहीं जारी नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने जब वरुण को इस खास रोल के लिए अप्रोच किया तो वरुण ने तुरंत इसके लिए हां कर दिया। सलमान और वरुण के इस सीन को अगले कुछ दिनों में शूट किया जाएगा। आपको बता दें कि वरुण धवन 'भारत' की टीम को जॉइन करने के लिए मंगलवार को अबु धाबी रवाना हो गए हैं।
इस साल की शुरुआत में वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' में सलमान खान ने भी एक कैमियो किया था। मुंबई, माल्टा और अबु धाबी के बाद 'भारत' की टीम जल्द ही दिल्ली और पंजाब में भी इसके कुछ सीन शूट करेगी।
salman khan explains how he found hero for his film and husband for sister arpita
सलमान खान ने बताया, कैसे उन्होंने अपनी फिल्म के लिए हीरो और बहन अर्पिता के लिए…
गौरतलब है कि भारत एक कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' की हिंदी रीमेक है जिसमें दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर अहम किरदार निभा रहे है। 'भारत' को अगले साल ईद के मौके पर सिमेनाघरों में रिलीज किया जाएगा।