सेडविग ने कहा, यह फिल्म एक शख्स के ईदगिर्द घूमती है जो…

लॉस एंजेलिस
अमेरिकी अभिनेत्री कायरा सेडविक सुपरनेचुरल फिल्म ‘द वे बिट्वीन’ का निर्देशन करेंगी। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, फिल्म के लिए कलाकारों का चयन जल्द ही शुरू हो जाएगा।
सेडविग ने कहा, ‘‘यह फिल्म एक शख्स के ईदगिर्द घूमती है, जो कार दुर्घटना में अपनी प्रेमिका को खो देता है लेकिन वह सुपरनेचुल ताकतों के जरिए उसकी रूह से संपर्क साधने की कोशिश करता है।
सेडविक ने ‘स्टोरी ऑफ ए गर्ल’ फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था।