स्वरा भास्कर के खिलाफ विवेक अग्निहोत्री का आपत्तिजनक ट्वीट, अकाउंट लॉक

0
1

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने पर ट्विटर ने फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया। इसके बाद विवेक को मजबूरन अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। दरअसल, यह पूरा मामला केरल के नन रेप केस से जुड़ा है। केरल के विधायक पीसी जॉर्ज ने पीड़ित नन द्वारा आरोपी बिशप की गिरफ्तारी की मांग करने पर उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद विधायक के बयान की स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर निंदा की।

स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बेहद शर्मनाक और घृणित। भारत में राजनीतिक और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला। सचमुच घृणित।'

स्वरा के इस ट्वीट पर डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री ने रिप्लाई किया। उनके रिप्लाई से ही विवाद शुरू हुआ। अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट को सेक्सुअल हैरसमेंट और सेक्सुअल असॉल्ट के खिलाफ चले #मीटू कैंपेन से जोड़ते हुए किया। उन्होंने लिखा, 'तख्ती कहां है।

इसके बाद स्वरा ने विवेक अग्नहोत्री को रिप्लाई करते हुए ट्विटर से उनके इस आपत्तिजनक ट्वीट की शिकायत की। स्वरा की शिकायत पर जवाब देते हुए ट्विटर ने लिखा, 'आपने जिस अकाउंट की शिकायत की है, हमने उसकी समीक्षा की। इसे लॉक कर दिया है, क्योंकि हमने इस अकाउंट को ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया है। अगर अकाउंट संचालक हमारे अनुरोध और नियमों का पालन करता है, तो उसका अकाउंट अनलॉक कर दिया जाएगा।'

ट्विटर के इस जवाब के बाद स्वरा ने ट्विटर इंडिया को इसके लिए धन्यवाद दिया। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने ट्विटर के भेजे गए मेसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। वहीं, फिलहाल डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का अकाउंट अनलॉक है और वह ट्वीट उनके अकाउंट से डिलीट हो चुका है, जिसकी शिकायत स्वरा ने ट्विटर से की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here