Bollywood News : नहीं रहे ‘परिणीता’, ‘मर्दानी’ के निर्देशक, प्रदीप सरकार, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Bollywood News : मशहूर डायरेक्टर प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे. एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने डायरेक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने ट्वीट कर ये दुखद खबर बताई. अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता ने उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है. डायरेक्टर की पहली फिल्म परिणीता को नेशनल अवॉर्ड मिला था.

Bollywood News : उज्जवल प्रदेश, मुंबई. सतीश कौशिक के निधन तक अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री उबर भी नहीं पाई थी कि अब खबर आ रही है कि जाने माने निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। निर्देशक हंसल मेहता ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है। 67 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है। मनोज बाजपेयी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। बता दें कि प्रदीप सरकार ने सैफ अली खान और विद्या बालन की फिल्म परिणीता से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी।

हंसल मेहता ने की निधन की पुष्टि

प्रदीप सरकार और हंसल मेहता काफी अच्छे दोस्त हैं। निर्देशक के निधन की पुष्टि उनके खास दोस्त हंसल मेहता ने की है। उन्होंने लिखा- प्रदीप सरकार दादा, RIP। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदीप ने सुबह 3.30 पर अंतिम सांस ली। खबरों के अनुसार, वह डाइलिसिस पर थे और उनका पोटेशियम लेवल कम हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया मगर डायरेक्टर ने दम तोड़ दिया।

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने डायरेक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने ट्वीट कर ये दुखद खबर बताई. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे. मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था. उनका टैलेंट गजब का था. उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ होती थीं. उन्हें बहुत याद किया जाएगा.’ एक्टर अजय देवगन ने भी डायरेक्टर के निधन पर शोक जताया है. अजय ने प्रदीप सरकार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं. डायरेक्टर के निधन से सेलेब्स शॉक्ड हैं. मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता ने उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है.

इन फिल्मों का किया निर्देशन

हंसल मेहता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अभिनेता मनोज बायपेयी ने लिखा, ‘ओह यह बहुत शॉकिंग है…रेस्ट इन पीस दादा!!’ प्रदीप सरकार की फिल्मों की बात करें तो साल उन्होंने 2005 में परिणीता के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘मर्दानी’ और ‘हेलीकाप्टर ईला’ का सफल निर्देशन किया था।

मिल चुके हैं कई पुरस्कार

निर्देशक को उनके काम के लिए कई पुरस्कार से भी नवाजा गया है। प्रदीप को फिल्म फेयर अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके निधन पर बॉलीवुड काफी दुखी है।

वैसे तो उन्होंने कई सुपरहिट और कमाल की फिल्में बनाई थीं. मगर सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर परिणीता सबसे ज्यादा पसंद की गई. बतौर फिल्म डायरेक्टर परिणीता उनकी पहली मूवी थी. ये फिल्म आज भी मूवी लवर्स की फेवरेट है. इस मूवी ने विद्या बालन को स्टार बनाया. परिणीता फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी हिंदी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला थी. इसमें काजोल ने लीड रोल प्ले किया था.

डायरेक्टर की हिट फिल्में

प्रदीप सरकार ने दर्शकों को शानदार सिनेमा दिखाया. उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई थीं. इनमें परिणीता, एकलव्य-द रॉयल गार्ड, लफंगे परिंदे, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी, हेलीकॉप्टर ईला जैसी मूवीज शामिल रहीं. उनके डायरेक्शन में कई वेब सीरीज भी बनी थीं. जैसे फोरबिडन लव, अरेंज्ड मैरिज, कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी सीरीज दुरंगा थी.

प्रदीप सरकार भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने शानदार काम की विरासत वे फैंस के लिए छोड़ गए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button