Bollywood News : महाभारत में शकुनी बने गुफी पेंटल का 79 साल की उम्र में निधन

Bollywood News : 'महाभारत' में शकुनी मामाा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का सोमवार को निधन हो गया

Bollywood News : उज्जवल प्रदेश, मुंबई . बीआर चोपड़ा के टीवी शो ‘महाभारत’ में शकुनी मामाा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का सोमवार को निधन हो गया। वह उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। गूफी पेंटल 79 वर्ष के थे। पिछले कुछ दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे। अभिनेता के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा, ‘गहरे दुख के साथ हम अपने पिता गूफी पेंटल (शकुनी मामा) के निधन की सूचना देते हैं। आज सुबह उनका निधन हो गया।’ गूफी पेंटल के निधन के बाद उनके भतीजे हितेन पेंटल ने कहा कि ‘बेहद दुखद है कि वह अब हमारे बीच नहीं है। अस्पताल में सुबह करीब 9 बजे उनका निधन हो गया।’

गूफी पटेल अपने पीछे बेटे, बहू और एक पोते को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार अंधेरी में आज शाम 4 बजे होगा।

ब्लड प्रेशर और हार्ट संबंधी समस्याएं

इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए हितेन पटेल ने जानकारी दी थी कि ‘गूफी पेंटल की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें ब्लड प्रेशर और हार्ट की समस्या थी। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। अब उनकी तबीयत और बिगड़ गई है तो उन्हें अस्पताल ले गए। वह पिछले 7-8 दिनों से अस्पताल में हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।’

‘महाभारत’ से मिली पहचान

गूफी पेंटल ने 80 के दशक में ‘सुहाग’ और ‘दिल्लगी’ जैसी फिल्में कीं। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘सीआईडी’ और ‘हैलो इंस्पेक्टर’ में भी काम किया। उन्हें असली पहचान बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ में शकुनी मामा का किरदर से मिली।

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

गूफी पेंटल ने इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग ली थी। अपने भाई को देखते हुए उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा। उनके भाई पेंटल भी जाने-माने एक्टर हैं जिन्हें फिल्मों में कॉमेडी रोल करते हुए देखा गया है। 1969 में गुफी पेंटल मुंबई पहुंचे। उन्होंने मॉडलिंग की और कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे। फिर उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल में एक्टिंग की। गूफी पेंटल ने ‘श्री चैतन्य महाप्रभु’ नाम की एक फिल्म भी डायरेक्ट की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group