कास्टिंग काउच के दर्द गुजरी कौशिकी राठौड़, बोली – डायरेक्टर ने रखी थी घिनौनी शर्त

कास्टिंग काउच की घटना आम हो गई है। हर दूसरा शख्स इस घटियापन से गुजरता है। टैलेंट की मानो अब कदर ही ही नहीं रही। मेकर्स अब न्यूकमर्स से फेवर

मुंबई. एक्ट्रेस कौशिकी राठौड़ ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का खुलासा किया है। उन्होंने इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों को यादकर बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उनसे डायरेक्टर्स ने कई डिमांड्स की थीं। उनका कहना है कि चीजें अभी तक नहीं बदली हैं। ये सब आज भी हो रहा है।

कौशिकी राठौड़ ने बताया कि शुरू में उनको साउथ का एक प्रोजेक्ट मिला था। इसमें ऑलमोस्ट सब डन था। उन्होंने ऑडिशन देकर वो रोल पा लिया था, लेकिन बाद में जब उनको कॉन्ट्रैक्ट मिला तो उसमें कुछ शर्तें थीं, जिसमें कहा गया था कि उन्हें कुछ चीजों में कॉम्प्रोमाइज करना होगा।

कौशिकी राठौड़ ने कहा कि उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में सिर्फ सुना ही था लेकिन तब उनके साथ हुआ ये सब तो वह अंदर से हिल गई थीं। कौशिकी राठौड़ ने कहा कि उन्होंने बाद में वो ऑफर्स रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद मेकर्स ने उन्हें काफी कुछ बोला था, जिसका असर उन पर मानसिक तौर पर ज्यादा हुआ था।

कौशिकी राठौड़ ने कहा कि अच्छे और बुरे की पहचान होनी चाहिए क्योंकि अगर आपके पास टैलेंट है तो आपसे काम कोई छीन ही नहीं सकता है। आपको बता दे, कौशिकी राठौड़ अपने वेट लॉस को लेकर पिछले दिनों सुर्खियों में आई थीं। तीन महीनों में एक्ट्रेस ने 15 किलो वजन कम किया था। जो अपने आप में एक अद्भुत चीज है। फूडी होने के बावजूद कौशिकी राठौड़ ने एक्सरसाइज और डायट से अपने फिगर को मेनटेन किया। एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन ने वाकई में सभी को चौंका दिया था।

Show More
Back to top button
Join Our Whatsapp Group