साउथ और बॉलीवुड की बहस: अंग्रेजों ने भी हमें ऐसे ही बांटा था: अक्षय कुमार

कई दिनों से हिंदी और साउथ की फिल्मों को लेकर विवाद चल रहा है। अजय देवगन और किच्चा सुदीप से हुई बहस अब बहुत आगे तक पहुंच गई है। अभी हाल में महेश बाबू ने भी बॉलीवुड को लेकर एक ऐसी बात बोल दी थी, जिसके बाद खूब विवाद हुआ था। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड वाले उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। इसके बाद वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे। अब इसी भाषा विवाद पर अक्षय कुमार ने भी अपनी राय रखी है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। वो रोज फिल्म से जुड़े किसी न किसी इवेंट में नजर आते रहते है। जब अक्षय से भाषा विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ह्लमैं भाषा विभाजन में विश्वास नहीं करता। मुझे इस बात से नफरत है जब कोई कहता है कि दक्षिण उद्योग या उत्तर उद्योग, हम सभी एक ही उद्योग हैं। इसके आगे उन्होंने कि ऐसे अंग्रेजों ने हमें बांट और राज किया। लेकिन हम ने उस से कोई सबक नहीं सीखा। लेकिन जिस दिन हम ये बात समझ जाएंगे, तब सब बेहतर होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button