कन्हैयालाल की हत्या पर उर्फी जावेद ने जाहिर की सख्त नाराजगी

अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद काफी बेबाक भी हैं। हाल में उदयपुर में दो युवकों द्वारा 48 साल के टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर उसका वीडियो बनाने पर उर्फी जावेद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हत्यारे युवकों का आरोप था कि उन्होंने इस्लाम का अपमान किए जाने का बदला लिया है, साथ ही वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी भी दी।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्फी ने लिखा, 'आखिर हम कहां जा रहे हैं? अल्लाह ने किसी से अपने नाम पर नफरत करने को नहीं कहा।' इसके बाद अपने दूसरे लंबे नोट में उर्फी ने लिखा,  'लोग धर्म के नाम पर एक-दूसरे से नफरत कर रहे हैं और एक-दूसरे को मार रहे हैंl यह क्या हैl हम शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, दुष्कर्म के लिए कठोर सजा, जीडीपी जैसी बातों के बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैंl धर्म इसलिए बनाए गए थे कि लोगों के पास मॉरल और एथिकल सेंस हो लेकिन आज के समय आपका धर्म इसे आप से छीन रहा हैl आदमी द्वारा बनाए गए किसी भी विश्वास में चाहे वह धर्म ही क्यों ना हो किसी भी प्रकार का चरमवाद मात्र विध्वंस ही लाएगाl अभी भी देर नहीं हुई हैl अपनी आंखें खोलिएl मुझे पता है कि मुझे इसके बाद काफी नफरत भरे मैसेज मिलने वाले है लेकिन मैं आप लोगों के जैसी नफरती नहीं हूंl'

देवोलिना ने भी जताई सख्त नाराजगी
केवल उर्फी जावेद ही नहीं बल्कि पॉप्युलर टीवी स्टार देवोलिना भट्टाचार्य ने भी उदयपुर में हुई इस हत्या की घोर निंदा करते हुए इसे आतंकवादी घटना बताया है। उन्होंने लिखा, 'आतंकवाद अपने चरम पर है। और इसे सेलिब्रेट करना बेहद घृणित और अस्वीकार है। शांति फैलाने वाले दूतों के पास अशांति फैलाने वाले हथियार? क्या यह हत्या पहले से प्लान की गई थी या ऐसे हथियार रखना आम हो सकता है।'

पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार
बता दें कि हत्या के बाद बवाल होने पर उदयपुर पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जो मोटरसाइकल पर शहर से भागने की कोशिश कर रहे थे। दोनों हत्यारे हेलमेट लगाकर भाग रहे थे तब पुलिस के जवानों ने उन्हें पकड़कर गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button