EOW Raid: नरसिंहपुर में बिजली कंपनी के अधिकारी उमाशंकर पाराशर के ठिकानों पर छापा

EOW Raid: प्रदेश के नरसिंहपुर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बिजली कंपनी के अधिकारी उमाशंकर पाराशर के ठिकानों पर छापेमारी की। पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

EOW Raid: उज्जवल प्रदेश, नरसिंहपुर. प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शनिवार सुबह आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो EOW ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। EOW ने बिजली कंपनी अधिकारी उमाशंकर पाराशर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई EOW की जबलपुर यूनिट द्वारा की गई, जिसमें 15 सदस्यीय टीम ने एक साथ नरसिंहपुर, आमगांव के पास बीनेर ग्राम और निवारी गांव में स्थित संपत्तियों पर दस्तक दी।

फिलहाल कटनी जिले में बिजली कंपनी के विजिलेंस विंग में सहायक यंत्री एई के पद पर पदस्थ उमाशंकर पाराशर लंबे समय तक नरसिंहपुर में पदस्थ रह चुके हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की जांच में यह खुलासा हुआ है कि उनकी कुल संपत्ति उनकी ज्ञात आय से ढाई गुना अधिक है।

मिले आय से अधिक संपत्ति के सबूत

EOW के DSP एबी सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं। टीम द्वारा पाराशर के नरसिंहपुर स्थित विपतपुरा इलाके के आवास, रोसरा स्थित दो अन्य निवास, निवारी गांव में कॉमन बायो केमिकल फैक्ट्री और बीनेर ग्राम में स्थित मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पर कार्रवाई की जा रही है। यह प्लांट उनकी पत्नी के नाम पर बताया जा रहा है।

कागजात किए गए जब्त

EOW की जांच टीम ने घरों, फैक्ट्री और अन्य ठिकानों से दस्तावेज़, संपत्ति विवरण और लेनदेन से जुड़े अहम कागजात जब्त किए गए हैं। मौके पर मिली सभी संपत्तियों का आकलन किया जा रहा है और पूरी सूची तैयार की जा रही है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई अभी जारी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button