EPFO Update: नौकरी करने वाले के लिए खुशखबरी, ऑटो अप्रूवल क्लेम लिमिट मे बदलाव, कैसे होगा फायदा?

EPFO Update: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने करोड़ों सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत दी है। आइए सरकार की घोषणा को विस्तार से बताते हैं।

EPFO Update: उज्जवल प्रदेश डेस्क. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए एडवांस क्लेम की ऑटो सेटलमेंट लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि अब EPFO मेंबर्स किसी भी आपातकालीन स्थिति में बिना मैन्युअल जांच के 5 लाख रुपये तक की राशि सीधे अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं। यह बदलाव खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें चिकित्सा खर्च, घर मरम्मत या किसी और वित्तीय आपातकाल में तत्काल राशि की आवश्यकता होती है।

सरकार का फैसला, अब राहत मिलेगी फटाफट

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मंसुख मंडाविया ने इस निर्णय को जारी किया। उनका कहना था कि EPFO पहल श्रमिकों को जल्दी और आसानी से वित्तीय सहायता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब सदस्यों को पैसे के लिए भटकना या लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर, केवल ऑनलाइन आवेदन के जरिए पैसे सीधे खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे।

EPFO Update: पहले क्या था नियम?

पहले तक EPFO की नीति के अनुसार, अगर कोई मेंबर 1 लाख रुपये तक का एडवांस क्लेम करता था, तो वह ऑटोमैटिक तरीके से सेटल हो जाता था। लेकिन 1 लाख से ऊपर की रकम के लिए मैन्युअल जांच और अप्रूवल की जरूरत होती थी, जिससे प्रक्रिया लंबी हो जाती थी। अब नई सीमा लागू (EPFO Update) होने के बाद, यह पूरा सिस्टम ज्यादा प्रभावशाली और समय बचाने वाला हो गया है।

कोविड के समय शुरू हुई थी ऑटो सेटलमेंट सुविधा

COVID-19 महामारी के दौरान सरकार ने पहली बार PF एडवांस क्लेम के लिए ऑटो सेटलमेंट की सुविधा शुरू की थी। शुरुआत में यह केवल सीमित राशि के लिए थी, लेकिन अब इसे स्थायी व्यवस्था बनाते हुए इसकी सीमा (EPFO Update) को बढ़ा दिया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी आपात स्थिति में आम लोग बिना देरी के वित्तीय मदद पा सकें और उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना न पड़े।

EPFO Update: ऑनलाइन सुविधा से तुरंत मिलेगा पैसा

इस नए बदलाव के साथ, EPFO मेंबर्स अब घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से एडवांस PF क्लेम कर सकते हैं। उन्हें अब लंबी प्रक्रिया या ऑफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा (EPFO Update) पूरी तरह डिजिटल होगी और फंड कुछ ही दिनों में खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Back to top button