3 लाख सालाना कमाने वाले भी Mukhyamantri Kanyadan Yojana में कर सकते हैं बेटी की शादी

Mukhyamantri Kanyadan Yojana : यूपी की योगी सरकार मई 2025 में नियमों में बदलाव करते हुये उन लोगों को राहत दी है जो 3 लाख रुपए सालाना कमाते हैं और वे बेटी की शादी के लिये मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ नहीं ले पाते थे ।

Mukhyamantri Kanyadan Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. यूपी की योगी सरकार मई 2025 में नियमों में बदलाव करते हुये उन लोगों को राहत दी है जो 3 लाख रुपए सालाना कमाते हैं और वे बेटी की शादी के लिये मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ नहीं ले पाते थे ।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने प्रशासन लगातार कार्यरत है। इसी के साथ यूपी के गरीब परिवारों से बेटी की शादी के आर्थिक बोझ को हल्का करते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बदलाव करते हुये आय सीमा में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

राज्य में चर्चित है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

यूपी सहित देशभर में सबसे ज्यादा चर्चित है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना। बता दें कि अब तक उन्हीं परिवारों की बेटियों को इस योजना का लाभ मिलता था, जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये से कम थी। अब इसे बढ़ाने का फैसला किया गया है।

पिछले साल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का 1.05 लाख लाभार्थियों ने उठाया था। अब सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाना चाहते हैं। अब वे परिवार भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये है।

नववधु को मिलते हैं 1 लाख तक

यूपी की सरकार ने कुछ महीने पहले अपने नियमों में बदलाव करते हुये 51 हजार से 1 लाख रुपए देना शुरू किया था। बड़ी बात ये है कि सामूहिक विवाह योजना के तहत बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़े वर्ग के परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद दी जाती है।

पहले इस योजना के तहत कुल 51,000 रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता था। लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। इसमें से 60,000 रुपये लड़की के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। बाकी खर्च शादी के समारोह, सामान वगैरह खरीदने पर होगा।

शादी में मिलता है गृहस्थी का सामान

यूपी में लड़की की शादी में सरकार की तरफ से दुल्हन के खाते में 60,000 रुपये ट्रांसफर करने के अलावा कई तरह का सामान भी मिलता है। इसमें दूल्हा और दुल्हन के कपड़े, पगड़ी, चांदी की बिछिया, डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, मेकअप किट और दीवार घड़ी दी जाती है। बडी बात ये है कि इस योजना की शर्त है कि लड़का-लड़की को शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ही करनी होगी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button