Bhopal में illegal liquor बेचने पर Excise विभाग ने बनाए 23 मामले
Bhopal में अवैध तरीके से शराब पिला रहे होटलों एवं ढाबों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग ने कुल 23 प्रकरण दर्ज किये हैं। ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Bhopal: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल राजधानी से जहा कलेक्टर कौसलेन्द्र विक्रम सिंह एवं जिला आबकारी सहायक आयुक्त दीपम रायचुरा के निर्देश अनुसार आबकारी जिला कंट्रोलर एच एस गोयल ने अवैध तरीके से पिला रहे होटलों एवं ढाबो मे शराब उन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 23 प्रकरण दर्ज किये हैं।
आबकारी कंट्रोलर श्री गोयल और जिला आबकारी बल ने बैरागढ़ एवं गांधीनगर क्षेत्र के कई होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट मे दबिश दी जहा अवैध तरीके से मदिरापान कराने वाले होटल मालिक/संचालकों पर मामला दर्ज किया है जिसमे वाटर विले, मोक्ष क्लब, एवर ग्रीन, बिग डैडी, न्यू विक्की ढाबा, हाउस आफ डेलिसी शामिल है जिला कंट्रोलर गोयल ने बताया ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।