Bsw व msw छात्रों की कराई एक्सपोजर विजिट

डिंडोरी
म प्र जन अभियान परिषद जिला व ब्लॉक  डिण्डोरी  द्वारा संचालित bsw msw छात्रों की एक्सपोजर विजिट नेवसाफाल में कराई गई जहां उनको बताया गया कि हमको किताब पढ़ने के साथ साथ प्रेक्टिकल भी करना चाहिये इसी उद्देश्य के साथ छात्रों का भ्रमण कराया गया ।  सर्वप्रथम सभी छात्रों  के  द्वारा सामूहिक श्रमदान कर पूरे स्थान की पॉलीथिन को एकत्रित किया गया । फिर सभी के द्वारा श्रमदान कर लगभग 70 बोरियों का बोरिबंधान कर पानी रोका गया । साथ ही जिला समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान के द्वारा सभी छात्रों को जल संरक्षण का महत्व बताते हुऐ पानी बचाने विभिन्न तरीके बताये गए । और सभी को अपने ग्रामो में बोरिबंधान हेतु बताया  फिर सभी छात्रों के द्वारा समरसता भोज बनाया गया व सभी को सामाजिक समरसता विषय पर बताया गया । अंत मे समरसता भोज के पश्यात समापन किया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम ब्लॉक समन्वयक गणेश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में परामर्शदाता प्रकाश राजपूत ब्रजमोहन  ललित कुमार उइके रतन बेलिया रघुनाथ चंदेल व समस्त छात्र छात्रोंओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button