F1 Movie के टिकट रेट सुनकर लोगो के उड़े होश, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

F1 Movie: वार्नर ब्रदर्स ने 27 जून को फिल्म की रिलीज से पहले भारत में पीवीआर और आईनॉक्स आउटलेट्स पर फिल्म का प्रीमियर लांच किया।

F1 Movie: उज्जवल प्रदेश डेस्क. F1: The Movie की रिलीज़ को लेकर फैन्स के बीच उत्साह चरम पर है। लेकिन इस एक्साइटमेंट के बीच एक बात है जो सुर्खियाँ बटोर रही है — और वो है फिल्म के पेड प्रीव्यू शोज़ की आसमान छूती टिकट कीमतें।

25 जून से शुरू होंगे विशेष प्रीव्यू शो

Warner Bros. ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि F1 Movie फिल्म की रिलीज़ से पहले 25 जून से भारत के चुनिंदा IMAX और INOX थिएटर्स में विशेष प्रीव्यू शो आयोजित किए जाएंगे। जबकि फिल्म का ग्लोबल रिलीज़ डेट 28 जून है, इन एडवांस स्क्रीनिंग्स की शुरुआत ने दर्शकों में जोश भर दिया है।

F1 Movie: दिल्ली और मुंबई में टिकट की कीमतें हैरान कर देने वाली

दिल्ली के PVR, Select City Walk, साकेत में टिकट की कीमतें ₹420 से शुरू होकर ₹1500 तक जा रही हैं। वहीं INOX, विशाल मॉल, राजौरी गार्डन में टिकट की कीमतें तुलनात्मक रूप से कम हैं, और ₹600 से नीचे मिल रही हैं।

मुंबई में हालात और भी दिलचस्प हैं। PVR Icon, फीनिक्स पल्लाडियम, लोअर परेल में क्लासिक टिकट ₹330 से शुरू होती है लेकिन रीक्लाइनर सीटों की कीमत ₹1710 तक पहुँच गई है। दूसरी ओर INOX थियेटर्स में कीमतें अपेक्षाकृत सस्ती हैं।

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

जैसे ही टिकट बुकिंग शुरू हुई, सोशल मीडिया पर मीम्स और आलोचनाओं की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने बुकिंग पेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा:

“Fan first screenings = ₹1200 IMAX टिकट! जबकि वीकेंड पर यही सीट ₹600 में मिलती है। ये तो सीधा-सीधा लूट है। @WarnerBrosIndia @DenzD @_PVRCinemas, आप लोग ब्लड-सकिंग मॉन्स्टर्स हैं!” केरल के कोच्चि में सिनेमैक्स टिकट ₹650 में बिकते देखे गए, जो तुलनात्मक रूप से सस्ता है।

F1 Movie: वॉर्नर ब्रदर्स इंडिया की घोषणा

Warner Bros. India ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैन-फर्स्ट स्क्रीनिंग्स की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा:

“#F1TheMovie को #IMAX पर सबसे पहले देखने का मौका, 25 जून को PVR Select City Walk, साकेत, दिल्ली में। टिकट बिक्री आज 21 जून को शाम 4 बजे शुरू होगी।”

F1 Movie: फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

F1 Movie, जोसेफ कोसिंस्की द्वारा निर्देशित है, एक पूर्व F2 ड्राइवर सनी हेस (ब्रैड पिट) की कहानी है, जो एक नए रेसर जोशुआ पियर्स (डैमसन इद्रिस) के साथ रेसिंग ट्रैक पर धमाकेदार वापसी करता है। फिल्म में कैरी कोंडन, टोबायस मेंजीस और जेवियर बार्डेम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »
Back to top button