Bhopal News: विजिलेंस चैकिंग के देयकों का भुगतान ऑनलाइन करने की सुविधा प्रारंभ
Bhopal News: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विलिलेंस देयकों के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विलिलेंस देयकों के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है। कंपनी ने बताया कि पूर्व में सतर्कता एवं अन्य जांच दलों द्वारा जांच उपरांत किसी व्यक्ति अथवा उपभोक्ता को जारी किए गए देयकों का भुगतान करने वितरण केन्द्र अथवा जोन कार्यालय पर जाकर पीओस मशीन से या फिर वितरण केन्द्र के कैश काउंटर पर जमा करना होता था। अब उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, कंपनी ने अब इसके लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध करा दी है।
अब शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए कंपनी के पोर्टल https://portal.mpcz.in पर ऑनलाइन भुगतान के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। कंपनी ने कहा है कि इसके लिए उपभोक्ता को पोर्टल पर एलटी सर्विस ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
इसके बाद व्यू पे बिल और व्यू विजलेंस बिल का चयन करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन विजिलेंस पेमेंट की विंडो पर कंज्यूमर नंबर या फिर पंचनामा नंबर डालना होगा। यह प्रक्रिया पूरी होने पर बिल पेमेंट का ऑप्शन आएगा। इसी तरह (UPAY) एप के माध्यम से भी विजिलेंस देयकों का भुगतान आसानी से किया जा सकता है।