राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से बना दी फर्जी वेबसाइट, साइबर ठग गिरफ्तार

अयोध्‍या
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर और अधिकृत लोगो का प्रयोग कर राम मंदिर निर्माण के नाम पर भक्तों से ठगी करने वाले ठग की पहचान सुनिश्चित कर साइबर क्राइम सेल ने गिरफ्तार करने में सफलता पा ली है। इस मामले में बीते चार दिसंबर 2020 को रामजन्मभूमि ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने अज्ञात के विरुद्ध थाना रामजन्मभूमि में आईपीसी व आईटी एक्ट के अन्तर्गत दर्ज कराया था।

अयोध्या पुलिस की साइबर क्राइम सेल लंबे समय से आरोपी के पहचान की पुष्टि में लगी थी। शख्स की पहचान सुनिश्चित करने के बाद उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाकर पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी का ताना-बाना बुना और सीओ सिटी पलाश बंसल के निर्देशन में अविनाश पुत्र दिनेश चंद्र निवासी बहुखंडी, सी-220, इंद्रा पार्क, थाना नजफगढ़, दिल्ली से गिरफ्तार कर अयोध्या ले आई। पुलिस टीम ने आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्यों में साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव, एसआई अमित शंकर यादव, कांस्टेबल रवि यादव व आरक्षी पवन कुमार त्रिपाठी शामिल रहे।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button