तमिल सिनेमा में शोक की लहर, मशहूर डायरेक्टर और एक्टर Vikram Sugumaran का निधन

Vikram Sugumaran: मशहूर तमिल डायरेक्टर और एक्टर विक्रम सुगुमारन का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वहीं डायरेक्टर के अचानक निधन की खबर ने उनके फैंस और इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है।

Vikram Sugumaran: उज्जवल प्रदेश, चेन्नई. तमिल सिनेमा से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर तमिल डायरेक्टर और एक्टर विक्रम सुगुमारन का चेन्नई में निधन हो गया है। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। डायरेक्टर के अचानक निधन की खबर ने उनके फैंस और इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है। एक्टर के करीबी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रम सुगुमारन मदुरै से चेन्नई जा रहे थे और उसी दौरान बस में उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

कौन थे विक्रम सुगुमारन?

विक्रम सुगुमारन एक मशहूर तमिल फिल्म डायरेक्टर थे। उन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था और इसी सपने को पूरा करने के लिए वो चेन्नई आए थे। उन्होंने मशहूर डायरेक्टर बालू महेंद्र के साथ काम अपने करियर की शुरुआत की। साल 1999 से 2000 के बीच उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इस दौरान उन्होंने ‘जूली गणपति’ जैसी फिल्मों में भी योगदान दिया। इसके बाद विक्रम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत डायरेक्टर वेत्रिमारन की फिल्म ‘पोल्लाधवन’ से की। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर शशिकुमार की फिल्म ‘कोडिवीरन’ में भी एक्टिंग की।

साल 2013 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर ‘मधा यानई कूट्टम’ नाम की फिल्म बनाई, जो लोगों को खूब पसंद आई। साल 2023 में उन्होंने ‘रावण कोट्टम’ नाम की फिल्म बनाई। इसमें शांथनु, आनंदी, प्रभु और इलावरसु जैसे कलाकार नजर आए। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। उनकी आखिरी फिल्म ‘थेरुम बोरुम’ थी।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button