कृषक दुर्घटना कल्याण योजना: खेत में काम के दौरान किसान की दुर्घटना गई जान तो मिलेंगे 5 लाख रुपए

Farmer Accident Welfare Scheme: यूपी की योगी सरकार किसानों के लिये कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत अगर कोई भी अन्नदाता दुर्घटना से मौत या पूरी तरह विकलांग हो जाता है तो उसे 5 लाख तक की सहायता राशि दी जाएगी।

Farmer Accident Welfare Scheme: उज्जवल प्रदेश डेस्क. यूपी की योगी सरकार किसानों के लिये कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत अगर कोई भी अन्नदाता दुर्घटना से मौत या पूरी तरह विकलांग हो जाता है तो उसे 5 लाख तक की सहायता राशि दी जाएगी। बता दें कि अनहोनी कभी भी किसी के साथ हो सकती है। इस तरह छोटी से छोटी सहायता भी कई बार बड़ी साबित हो जाती है। इस तरह अगर सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिल जाए तो दुर्घटना में मौत होने पर या विकलांग होने पर यह आर्थिक मदद बहुत ही काम आ सकती है।

60 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता पर 2 लाख मिलेंगे

अगर किसान खेती करते समय किसी दुर्घटना का शिकार हो जाए तो उन्हें सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता मिल सकती है। भगवान न करे कि किसी को कुछ हो, लेकिन दुर्घटना में मौत होने या फिर दिव्यांगता की स्थिति में सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये तक का मुआवजा मिल सकता है। बता दें कि 60 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता पर सरकार की ओर से 2 लाख रुपये भी दिए जाते हैं।

यह है कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

अन्नदाताओं को हादसे की स्थिति में मदद का हाथ बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत अगर कोई किसान हादसे का शिकार हो जाता है तो उन्हें या उनके परिजनों को आर्थिक मदद दी जाती है।

ये किसान होंगे शामिल

बता दें कि यूपी सरकार इस योजना में न सिर्फ मृत्यु को कवर किया गया है बल्कि अंगभंग को भी शमिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत खेती करने वाले किसानों के अलावा बटाई पर खेती करने वाले भूमिहीन किसान और खतौनी में दर्ज खातेदार या सह खातेदार को भी शामिल किया गया है। अगर किसी खातेदार या सह-खातेदार के परिवार का कोई भी सदस्य जिसकी कमाई का मुख्य स्रोत कृषि है तो उन्हें भी इस योजना में कवरेज मिलेगी।

यूपी में कृषक हादसा कल्याण योजना का यह है उद्देश्य

  • यूपी के किसानों को मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में सुरक्षा देना
  • किसानों को संकट की घड़ी में आर्थिक मदद उपलब्ध कराना

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button