‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ कैंपेन का आयोजन 24 अप्रैल से 1 मई तक

मुरैना
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 अप्रैल से 1 मई 2022 तक केसीसी से वंचित पीएम किसान लाभार्थियों के लिये स्प्रिंट कैंपेन का आयोजन किया जायेगा।
    
जिला अग्रणी प्रबंधक श्री एनके मंगल ने बताया कि प्रत्येक ग्राम सभाओं में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत कर्मचारी, बैंक-बीसी, बैंक सखी, आरसेटी, वित्तीय साक्षरता से जुड़ी संस्थाओं के कर्मचारी, निकटतम बैंक शाखाओं, नाबार्ड के एफपीओ, आजीविका कर्मचारी, पशुपालन, मछली पालन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा भारत सरकार के पूरे देश में ’’किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी’’ शिविर आयोजित किया जायेगा।

श्री मंगल ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा 24 अप्रैल को पूरे देश में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसे प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया जाकर इस साप्ताहिक शिविर का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button