No Bra, No Entry: महिला स्टाफ छूकर चेक कर रही छात्राओं के ब्रेस्ट, देखें Viral Video

No Bra, No Entry: नाइजीरिया की ओलाबिसी ओनाबांजो यूनिवर्सिटी (OOU) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. इस 10 सेकंड की क्लिप में कुछ छात्राएं लाइन में खड़ी हैं और महिला स्टाफ उन्हें एग्जाम हॉल में जाने से पहले यह चेक करने के लिए छू रही हैं कि उन्होंने ब्रा पहनी है या नहीं?

No Bra, No Entry: उज्जवल प्रदेश, अबुजा. नाइजीरिया के एक विश्वविद्यालय में एक नया नियम जारी किया गया है। यहां पर No Bra, No Entry का अनोखा नियम जारी किया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला स्टाफ गेट के बाहर खड़े होकर लड़कियों के ब्रेस्ट छूकर देख रही है कि कौन कौन ब्रा पहना हुआ है।

यह मामला नाइजीरिया की ओलाबिसी ओनाबान्जो यूनिवर्सिटी का है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कॉलेज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो की तीखी आलोचना हो रही है और इसे उत्पीड़न और छात्राओं के अधिकारों और उनकी प्राइवेसी का हनन बताया जा रहा है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर।

नाइजीरिया की ओलाबिसी ओनाबांजो यूनिवर्सिटी (OOU) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. इस 10 सेकंड की क्लिप में कुछ छात्राएं लाइन में खड़ी हैं और महिला स्टाफ उन्हें एग्जाम हॉल में जाने से पहले यह चेक करने के लिए छू रही हैं कि उन्होंने ब्रा पहनी है या नहीं? वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे निजता और आत्मसम्मान का अपमान कहा. कई लोगों ने इसे छात्राओं के साथ ज़्यादती और शर्मनाक व्यवहार बताया. इस नियम का छात्र संघ के अध्यक्ष ने बचाव भी किया है।

देखें Viral Video

जानें क्या है ‘नो ब्रा, नो एंट्री’ रूल

OOU के छात्र संघ के अध्यक्ष मुइज़ ओलाटुनजी ने इस नियम को सही ठहराया। उन्होंने बचाव में कहा कि यह कोई नया रूल नहीं है और इसका मकसद है कि यूनिवर्सिटी में एक सही और ध्यान न भटकाने वाला माहौल बना रहे। हालांकि उन्होंने यह बात मानी कि इस नियम को लागू करने के और भी बेहतर और सही तरीका होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी चाहती है कि छात्राएं ऐसी ड्रेस न पहनें जिससे मेल स्टूडेंट्स का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो।

छात्र संघ ने की बातचीत की पेशकश

हालांकि छात्र संघ ने इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन से बातचीत करने के लिए कहा है। ओलाटुनजी ने कहा कि वे ऐसे ऑप्शन पर बात करना चाहते हैं, जो जो ड्रेस कोड को लागू करते हुए भी छात्रों की गरिमा बनाए रखें। लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे बेहूदगी की हद और गंभीर अपमान बताया।

वीडियो देख सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जहां एक यूजर ने कहा ‘ड्रेस कोड लागू करना है तो उसके और भी सम्मानजनक तरीके हो सकते हैं, न कि ऐसा शर्मनाक व्यवहार।’ वहीं दूसरे ने कमेंट किया ‘ यह बेवकूफी की हद है।’

नाइजीरियन यूनिवर्सिटी ने साधी चुप्पी

अब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस चुप्पी ने नाराज़गी और अटकलों को और बढ़ा दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या एक छात्रा की पढ़ाई से ज़्यादा ज़रूरी उसकी ब्रा है? क्या इस तरह की तलाशी से छात्राओं की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचती?

यूनिवर्सिटी में है यह ड्रेस पॉलिसी

बता दें कि ओलाबिसी ओनाबान्जो यूनिवर्सिटी में ऐसे किसी भी पहनावे पर रोक है जो छात्रों के बीच यौन उत्तेजना पैदा कर सके। इस पॉलिसी को यूनिवर्सिटी में सालों से फॉलो किया जा रहा है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button