खंडवा में फलों के गोदाम में लगी आग, दो दुकानें जलीं

खंडवा
पंधाना रोड पर पेट्रोल पंप के सामने फलों के गोदाम में आग लग गई। अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग में दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशामक वाहन से आग पर काबू पाया गया। घटना सुबह करीब 8 बजे की है फलों के गोदाम के पास में किसी ने कचरा जमा कर उसमें आग लगा दी थी। कचरे के ढेर में लगी आग कुछ ही देर में गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। फल व्यवसाई इरफान की सबसे पहले आग की चपेट में आई। आग लगने से दुकान में रखे टायर और अन्य सामान जलने लगा।

आग की लपटे देख आसपास के लिए सही आग बुझाने में लग गए। दुकान मालिक इरफान इस बीच मौके पर पहुंच गया। पुलिस कंट्रोल रूम से घटना की जानकारी मिलते ही आग बुझाने पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। जले हुई टायर और फर्नीचर को दुकान से बाहर निकालने का सिलसिला 10 बजे तक चलता रहा। बताया जाता है कि कुछ ही दिन पहले फल व्यवसाई ने दुकान में अपने ट्रकों के लिए नए टायर लाकर रखे थे। जो आग में जल गए। इरफान की दोनों दुकाने आग में जल गई।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button