Flight Update: इंदौर से बंद जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ाने बुधवार से होंगी शुरू
Flight Update: नागरिक उड़यन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने 32 एयरपोर्ट को दोबारा चालू करने की एडवाइजरी जारी की है, लेकिन प्रदेश के इंदौर से बंद जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ाने 15 मई से ही शुरू हो पाएगी।

Flight Update: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद पाकिस्तानी सीमा से लगे राज्यों के एयरपोर्ट से यात्री विमानों का संचालन भारत ने फिर से शुरू कर दिया गया है। भारत के नागरिक उड़यन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने 32 एयरपोर्ट को दोबारा चालू करने की एडवाइजरी जारी की है, लेकिन प्रदेश के इंदौर से बंद जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ाने 15 मई से ही शुरू हो पाएगी।
इंडिगो ने पहले स्लाट में इंदौर से बंद उड़ानों को नहीं किया था शुरू
इंडिगो कंपनी द्वारा उड़ानों की बहाली के पहले स्लाट में इंदौर से बंद उड़ानों को शुरू नहीं किया है। संभवत: विमान कंपनियाें द्वारा उडा़नों को धीरे-धीरे दोबारा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे है। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्से के 32 एयरपोर्ट को 9 से 15 मई तक बंद कर दिया गया था। इससे इंदौर से संचालित जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ान को बंद कर दिया गया था।
15 मई से शुरू होगी उड़ानें
अब सीजफायर लागू होने के बाद इन सभी एयरपोर्ट को दोबारा शुरू कर दिया गया है। इसके बावजूद इंदौर से संचालित होने वाली तीनों उड़ानें मंगलवार से शुरू नहीं होगी। यात्रियों को इन शहरों की हवाई यात्रा के लिए 15 मई तक इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सीमावर्ती राज्यों के एयरपोर्ट से यात्री विमानों का संचालन पहले 10 मई तक बंद किया गया था। बाद में इसको बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया। इसके कारण इंदौर से संचालित तीन शहरों की उड़ानें कल से शुरू नहीं होगी।