कारम बांध फूटने से बने हालात का जायजा लेने पहुंचे पूर्व सीएम नाथ

धार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ मंगलवार सुबह धार जिले के धरमपुरी तहसील में कारम बांध फूटने से बने हालात का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बांध फूटने से प्रभावित हुए ग्रामीणों से भी मुलाकात की। कमल नाथ ने कहा कि केवल फसल की क्षति नहीं हुई है, पत्थर आने से खेती की जमीन खराब हुई और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। नुकसान की भरपाई के लिए भी अभी चर्चा हो रही है, सर्वे हो रहा है। जो आंखों से दिख रहा है उसमें किस बात का सर्वे।

कमल नाथ ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण कोरम बांध फूटा है। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार की दीमक लगी हुई है, जिसका सबसे बड़ा उदहारण हमारे सामने आया है। भाजपा में पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था की है। जिससे मध्य प्रदेश का भविष्य खतरे में है। आपदा प्रबंधन के नाम पर इवेंट कर जनता का ध्यान मोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन सच्चाई सभी के सामने है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button