देशभर में चार करोड़ मकान बनेंगे PM Awas Yojana के तहत, मप्र के लिये भी है लक्ष्य
PM Awas Yojana : केंद्र की मोदी सरकार 2025 मार्च से प्रधानमंत्री आवास के तहत गरीबों को लगभग 4 करोड़ मकान बनवायेगी। उसमें मप्र के लिये भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

PM Awas Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. केंद्र की मोदी सरकार 2025 मार्च से प्रधानमंत्री आवास के तहत गरीबों को लगभग 4 करोड़ मकान बनवायेगी। उसमें मप्र के लिये भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हाल ही में इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahana Yojana) की किस्त जारी करने के लिये आयोजित किए गए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दी।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र महिलाओं को पक्के मकान देने का दावा किया। उन्होंने कहा कि देशभर में जो 4 करोड़ मकान बनाए जाएंगे, उसमें मध्यप्रदेश के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा इसके साथ ही इसमें महिलाओं को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
अनुभूति नामक डिजिटल ई–न्यूजलेटर का भी विमोचन
सीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पुरस्कार भी वितरित किए। इसके साथ स्व–सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को 200 ई–साइकिल भी वितरित कीं। वहीं आजीविका मिशन के तहत जैविक हाट बाजार के तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके बाद आजीविका अनुभूति नामक डिजिटल ई–न्यूजलेटर का भी विमोचन किया गया।
संपत्ति पंजीकरण में 1 प्रतिशत की छूट
2025 में मप्र की महिलाओं को संपत्ति पंजीकरण में 1 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है। इससे संपत्ति स्वामित्व में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। सरकार महिला उद्यमियों को उत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बतया कि मप्र में 44 प्रतिशत स्टार्टअप महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।
आर्थिक सहायता दी जा रही है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने स्पष्ट किया है कि मप्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना ( Ladli Bahana Yojana) जारी रहेगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से हर महीने लाड़ली बहनों के खातों में आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना के तहत पिछले एक साल में करीब 22,227.89 करोड़ रुपए की राशि प्रदेश की पात्र लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की गई है।
1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahana Yojana) की पात्र महिलाओं के लिए लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awaas Yojana) भी शुरू की गई है। इस योजना के तहत जिन महिलाओं को अभी तक किसी कारणवश प्रधानमंत्री आवास योजना या इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है उन्हें इस योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को मकान बनाने के लिए 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाएगी।
सरकार इस पर शीघ्र कार्यवाही करने की योजना बना रही
जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार अपने देश के गरीब और जरूरतमंदों का ध्यान रख रहे हैं ठीक उसी तरह मप्र की मोहन सरकार भी जरूरतमंदों का पूरा ख्याल रख रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास के तहत पहली किस्त 25,000 रुपए, दूसरी किस्त 85,000 रुपए और तीसरी और अंतिम किस्त 20,000 रुपए प्रदान की जाती है।
प्रथम किस्त की राशि महिलाओं को मकान का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए दी जाती है। हालांकि अभी तक इस योजना के तहत प्रथम किस्त का वितरण शुरू नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो वित्तीय अभाव के कारण इस योजना की प्रक्रिया में देरी हो रही है। लेकिन सरकार इस पर शीघ्र कार्यवाही करने की योजना बना रही है।