Jabalpur News: जबलपुर के पाटन में पुरानी रंजिश में चार लोगों की हत्या की, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में जुआ और शराब की वजह से टिमरी गांव के दो परिवार में विवाद हो गया. इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगों की हत्या कर दी.

Jabalpur News: उज्जवल प्रदेश,जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में जुआ और शराब की वजह से टिमरी गांव के दो परिवार में विवाद हो गया. इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगों की हत्या कर दी. पीड़ित परिवार के परिजन का कहना है कि, ”परिवार के 12 लड़कों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है. उन्होंने दो माह पहले ही पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस वजह से आज उनके परिवार के बच्चों की जान चली गई.”

जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर पाटन रोड पर टिमरी गांव के पास एक विवाद में दो परिवार आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बड़ा की एक परिवार ने दूसरे परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. इस घटनाक्रम में कुंदन, चंदन, अनिकेत और समीर दुबे नाम के चार लड़कों की जान चली गई.

कुंदन और चंदन के पिता गणेश पाठक ने बताया कि, ”दो माह पहले साहू परिवार के कुछ लोग उनके खेत पर जुआ खिला रहे थे. यहां शराब खोरी भी होती थी. इन दोनों ही घटनाओं की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी. इसी बात से साहू परिवार के लड़के गुस्सा थे. सोमवार सुबह कालू साहू नाम के एक युवक ने विवाद शुरू किया. वह शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था. उनके परिवार के लोगों ने कालू साहू को रोकने की कोशिश की.

मृतक परिवार के परिजन अखिलेश दुबे ने बताया कि, ”साहू परिवार के लगभग 12 लड़के हथियार लेकर टूट पड़े और इन लोगों ने अनिकेत, कुंदन, चंदन और समीर दुबे की हत्या कर दी. वहीं दो लोग इसमें से घायल हुए हैं. जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटनाक्रम के पीछे जुआ शराब मुख्य वजह मानी जा रही है. हालांकि इन दोनों ही परिवारों की रंजिश पुरानी चली आ रही थी. लेकिन इस मामले में पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने उनकी शिकायत पर पहले ही कार्यवाही करके जुआ बंद करवा दिया होता तो यह घटना नहीं घटती.

पुलिस बोली-बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

घटनास्थल पर पहुंचे जबलपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि, ”इस घटना में चार लोगों की हत्या हुई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटनाक्रम कैसे शुरू हुआ. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस बात की भी जांच की जाएगी की यदि जुए की कोई शिकायत हुई थी तो उसे पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई. पुलिस का कहना है किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.”

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button