DDA Flat Booking के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले सक्रिय
DDA Flat Booking : दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही डीडीए योजना में फर्जीवाड़ा होना शुरू हो गया है। इसलिये सरकार ने कहा है कि आवास बुक करने से पहले अधिक्रत वेबसाइड की जांच कर लें, इसके बाद अपने घर की बुकिंग करें।

DDA Flat Booking : उज्जवल प्रदेश डेस्क. दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही डीडीए योजना में फर्जीवाड़ा होना शुरू हो गया है। इसलिये सरकार ने कहा है कि आवास बुक करने से पहले वेबसाइड की जांच कर लें, इसके बाद अपने घर की बुकिंग करें।
बता दें कि दिल्ली में अपना खुद का घर खरीदने का इस समय सुनहरा मौका सरकार दे रही है है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपना घर आवास योजना 2025 को लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत EWS कैटेगरी से लेकर HIG कैटेगरी तक डीडीए के 7500 फ्लैट उपलब्ध हैं।
कई फर्जी साइट्स हैं, जो डीडीए फ्लैट बुकिंग कर रही हैं
डीडीए फ्लैट की बुकिंग के नाम पर इन दिनों फर्जीवाड़ा करने वाले भी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। इस तरह की कई फर्जी साइट्स हैं, जो डीडीए फ्लैट बुकिंग के नाम पर आदमियों को ठगने की कोशिश में है। बता दें कि आपकी जरा सी लापरवाही की वजह से आपके हजारों रुपये एक झटके में गंवा सकते हैं।
डीडीए ने लोगों को किया सतर्क, जांच परख कर करें बुकिंग
दिल्ली में प्राधिकरण के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश में हैं। डीडीए फ्लैट की बुकिंग के लिए 50,000 रुपये से 10 लाख तक पहले जमा कराने होते हैं। सबसे पहले डीडीए ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन है। बता दें कि इस तरह की बुकिंग के लिए ऑनलाइन ही पैसा जमा कराना होता है। बड़ी बात ये हैकि साइबर ठगों ने डीडीए से ही मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।
फर्जी वेबसाइट्स की सूची
राजधानी दिल्ली में डीडीए ने अपनी वेबसाइट पर फर्जी वेबसाइट के बारे में आमजन को सूचना दी है। इसके मुताबिक www.ddaflat.org.in , www.ddaeauction.in और www.ddahousingyojana.com जैसी वेबसाइट डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत फ्लैट बुकिंग करने का दावा कर रही हैं। लेकिन ये सभी फर्जी वेबसाइट्स हैं, जो सिर्फ लोगों से ठगी की फिराक में हैं।
ऑफिशियल पोर्टल से ही लॉगिन करें
सरकार ने आमजन से अपील की है कि डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in है। हालांकि बुकिंग के लिए आपको eservices.dda.org.in पर जाना होगा। आपको डीडीए फ्लैट बुक करना हो, आपको यह ध्यान रखना होगा कि ऑफिशियल पोर्टल से ही लॉगिन करना है।
यहां से आपको ‘DDA Apna Ghar Awaas Yojana 2025’ के टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Create Login पर क्लिक कर Register करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जो यूजर आईडी और पासवर्ड आपने बनाया है, उससे Login करके आप अपनी पसंद का फ्लैट बुक कर सकते हैं।