Free Electricity Scheme: प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी मुफ्त में बिजली, आप भी ले सकते हैं फायदा

Free Electricity Scheme: नया वर्ष शुरू होने में अभी कुछ समय बाकी हैं मगर सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। इस योजना के तहत प्रदेश भर से फ्री बिजली देने के लिए उपभोक्ताओं को चिंहित किया जाएगा।

Free Electricity Scheme: नया वर्ष शुरू होने में 5 दिन शेष हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। फ्री बिजली के लिए प्रदेश भर के किसानों को चिंहित किया जाएगा। सरकार ने हर जिले से किसानों की सूची मांगी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पहले बिल का भुगतान करना पड़ेगा और फिर पंजीकरण कराना होगा। किसानों को पंजीकरण कराने के बाद फसलों की सिंचाई के लिए 140 यूनिट प्रति किलोवाट प्रतिमाह बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई है।

हालांकि सरकार ने पहले ही योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन अब इसे धरातल पर लाने के लिए मुख्यमंत्री संबंधित अधिकारियों से समीक्षा कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रत्येक जिले से लाखों किसानों को योजना में शामिल करने का उद्देश्य सरकार का है।

Also Read: IRCTC Refund Policy: IRCTC ने बंद कर दी यह सुविधा, अब नहीं मिलेगा वापस पैसा

बिजली विभाग ने की समीक्षा

विभाग ने किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने के लिए पंजीकरण की कार्रवाई तेज कर दी है। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों से प्रत्येक जिले के लाभार्थियों की सूची भी लखनऊ देने की बात कही गई है। वहीं विभाग बिजली चोरी कर फसलों की सिंचाई करने वालों को चिह्नित कर उन्हें कनेक्शन देने की मुहिम भी चलाएगा, इससे किसान बिजली चोरी के बजाए मुफ्त बिजली योजना का लाभ ले सकेंगे।

Also Read: IRDAI: 100 रुपये प्रीमियम लेकर सिर्फ ₹86 क्लेम देती हैं बीमा कंपनियां

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना भी लाँच की है। इसके तहत बकायेदार एक साथ बिल जमा करके भी योजना का लाभ ले सकते हैं। आपको बता दें कि फ्री बिजली योजना का लाभ एक अप्रैल 2023 के बाद से किसानों को एक किलोवाट कनेक्शन पर फसलों की सिंचाई के लिए 140 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। पंजीकरण कराने के लिए किसानों को घर के कनेक्शन का बिजली बिल व आधार नंबर देना होगा।

Free Electricity Scheme के लिए ऐसे करें आवेदन

  • यदि आप फ्री बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको घर के कनेक्शन का बिजली बिल व आधार नंबर लेकर निकटवर्ती बिजली घर जाना होगा।
  • इसके बाद जेई से मिलकर अपने पंजीकरण के लिए फॉर्म प्राप्त करें।
  • UPPCL की साइट पर जाकर ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • सरकार ने विभागीय अधिकारियों को बिजली चोरी करने वालों के कनेक्शन काटने के लिए कहा गया है।

8th Pay Commission: अब सरकारी कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी हो जाएगी 51000 रुपए, जानें क्या हैं मामला

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button