IM6 से लेकर साइबर X तक, MG का हाई-वोल्टेज प्लान, एक साथ कई इलेक्ट्रिक कारें करेगा लॉन्च, 10 जुलाई को दिखेगी EV की धूम
MG मोटर 10 जुलाई को होने वाले गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में कई नई इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा उठाने वाली है। इसमें IM6, EX4, साइबरस्टर ब्लैक और साइबर X कॉन्सेप्ट शामिल हैं। MG का ये कदम ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उसकी मौजूदगी को और मज़बूत करेगा।

MG मोटर अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ EV सेगमेंट में तहलका मचाने को तैयार है। कंपनी ने 10 जुलाई को गुडवुड फेस्टिवल में दो नई हाई-परफॉर्मेंस EVs पेश करने का एलान किया है। इसके साथ ही MG कई कॉन्सेप्ट मॉडल्स और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले वाहन भी शोकेस करेगी।
भारतीय बाजार में बढ़ती पकड़
MG मोटर ने भारत में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में अपनी खास जगह बना ली है। कंपनी की विंडसर EV देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। इतना ही नहीं, MG की EV बिक्री इसके ICE मॉडल्स से भी अधिक हो चुकी है। कंपनी घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दमदार प्रदर्शन कर रही है।
गुडवुड फेस्टिवल में होगा बड़ा ऐलान
अब MG मोटर 10 से 13 जुलाई तक होने वाले 2025 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स पेश करने के लिए तैयार है। पिछले साल इसी इवेंट में कंपनी ने अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाई थी। इस बार MG इवेंट में एक साथ 2 नई EV, IM6, EX4, साइबरस्टर ब्लैक और साइबर X कॉन्सेप्ट को पेश करेगी।
कौन-कौन सी गाड़ियां होंगी पेश?
MG ने जिन दो नई EVs का टीजर जारी किया है, उनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, इनमें से एक IM मोटर्स IM6 होने की उम्मीद है। यह SUV कूप चीन में पहले से बिक रही है और अब इसे MG ब्रांडिंग के साथ यूरोप और दक्षिण अमेरिका में उतारने की योजना है।
IM6 की खूबियां
IM6 एक SUV कूप है जिसकी लंबाई 4,904 मिमी, चौड़ाई 1,988 मिमी और ऊंचाई 1,669 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,950 मिमी है। इसकी बॉडी पैनलिंग काफी आकर्षक है, जिसमें पंखुड़ी जैसी डिजाइन, लाइटिंग एलिमेंट्स और शानदार एलॉय व्हील्स हैं। इसमें फुली ग्लास रूफ और प्रीमियम डोर हैंडल्स जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं।
दमदार परफॉर्मेंस वाला EV
IM6 में दो मोटर्स होंगी – आगे की ओर 200 किलोवॉट और पीछे की तरफ 372 किलोवॉट की। इसका कुल पावर आउटपुट 778 पीएस और 802 एनएम टॉर्क है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
हिलक्लिंब चैलेंज में दिखेगा दम
MG का दावा है कि IM6 को गुडवुड हिलक्लिंब पर टेस्ट किया जाएगा। इस परफॉर्मेंस से यह साफ है कि कंपनी IM6 के हाई-परफॉर्मेंस वर्जन को शोकेस करेगी। 2022 में इस रेस में मैकमुर्ट्री स्पेर्लिंग EV ने 39.08 सेकंड में रेस पूरी की थी। अब देखना यह होगा कि IM6 इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं।
MG EX4 का भी होगा प्रदर्शन
MG EX4 नामक एक और नई इलेक्ट्रिक SUV इस इवेंट में भाग लेगी। यह भी हिलक्लिंब चैलेंज में हिस्सा लेगी। कंपनी ने इसके बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक हाई-टेक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली गाड़ी होगी।
साइबरस्टर ब्लैक एडिशन की एंट्री
MG फेस्टिवल में साइबरस्टर ब्लैक एडिशन को भी पेश करेगी। यह एक टू-सीटर इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल है, जिसे खासतौर पर डार्क ब्लैक कलर थीम में तैयार किया गया है। इस एडिशन को नया पेंट और ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिला है, जो इसकी स्पोर्टी अपील को और बढ़ाता है।
साइबर X और GTS कॉन्सेप्ट
MG के साइबर ब्रांड के तहत साइबर X कॉन्सेप्ट और साइबर GTS कूप भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे। साइबर X एक बॉक्सी, रग्ड डिज़ाइन वाली कॉम्पैक्ट SUV है जिसमें पॉप-अप हेडलैम्प्स और छोटे ओवरहैंग दिए गए हैं। इसका डिजाइन खासतौर पर शहरी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
वैश्विक विस्तार की तैयारी
MG मोटर इन मॉडलों के जरिए वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ और मज़बूत करना चाहती है। IM6 को पहले से ही ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। अब इसे यूरोप और साउथ अमेरिका जैसे इलाकों में MG ब्रांडिंग के साथ पेश किया जाएगा।
भारत के लिए क्या है संकेत?
हालांकि ये मॉडल अभी ग्लोबल इवेंट में पेश किए जा रहे हैं, लेकिन भारत में MG की लोकप्रियता और EV को लेकर मांग को देखते हुए आने वाले समय में ये कारें भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकती हैं। खासकर IM6 जैसे मॉडल मिड-टू-प्रीमियम सेगमेंट के खरीदारों के लिए एक नया विकल्प साबित हो सकते हैं।