Rajasthan News: मक्का की फसल की आड़ में गांजे की खेती, दो अलग-अलग खेतों से 94 किलो गांजा जब्त
Rajasthan News: जिले की सदर थाना पुलिस ने सामरिया गांव के सुभाष नगर में मक्का की फसल की आड़ में गांजे की खेती करने का भंडाफोड़ किया है।

Rajasthan News: उज्जवल प्रदेश,बांसवाड़ा. जिले की सदर थाना पुलिस ने सामरिया गांव के सुभाष नगर में मक्का की फसल की आड़ में गांजे की खेती करने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग खेतों से कुल 94 किलो गांजा बरामद किया है। सदर थाना अधिकारी बुधराम बिश्नोई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज और उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के निर्देशन में सदर थाना पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सामरिया गांव के सुभाष नगर में हेमचन्द पुत्र हकरू मईडा व ईश्वर पुत्र कानजी मईडा ने अपने खेत में गेहूं और मक्का की फसल में हरे गांजे के पौधे बोए हैं, जिस पर फूल आये हुए हैं, जिस पर टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। ग्राम पंचायत के सरपंच व पटवारी की उपस्थिति में हेमचंद के खेत से 32 किलो 315 ग्राम और ईश्वर के खेत से 62 किलो 230 ग्राम गांजे के हरे पौधे जब्त किए गए। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
18 कार्टन अंग्रेजी शराब भी बरामद
एक अन्य कार्रवाई में सदर थाना पुलिस ने चिड़ियावासा गांव में पवन पुत्र अमर कलाल के मकान से 18 कार्टन शराब बरामद की है। उसने मकान के पीछे बने कमरो में अवैध शराब का भंडारण कर रखा था। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।