Ganna Vikas Yojana: गन्ना की खेती कर रहे किसानों को बिहार सरकार देगी बोनस
Ganna Vikas Yojana: बिहार की नीतीश सरकार गन्ना किसानों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें 10 प्रतिशत प्रति क्विंटल बोनस देने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि किसान शक्कर मिल जाएं और वहां काजगजात जमा कर योजना का लाभ लें।

Ganna Vikas Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. बिहार की नीतीश सरकार गन्ना किसानों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें 10 प्रतिशत प्रति क्विंटल बोनस देने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि किसान शक्कर मिल जाएं और वहां काजगजात जमा करें। राज्य सरकार की ओर से गन्ने की खेती (Sugarcane cultivation) करने वाले किसानों को जल्द बोनस की राशि पर विचार–विमर्श किया गया । इसके लिए किसान भाइयों से अनुरोध किया गया है कि वे जल्द ही अपने जरूरी कागजात चीनी मिल में जमा कराएं ताकि उन्हें 10 रुपए लाभ की राशि का भुगतान किया जा सके। राज्य सरकार द्वारा भेजा जाने वाला लाभ किसानों के खाते में भेजा जा सके। सरकार 20 2025 से शुरू कर सकती है बोनस देना।
बैठक में गन्ना विकास योजना के तहत गन्ने का बीज, कीटनाशक, बायो कंपोस्ट, सिंगल बड पर मिलने वाले अनुदान पर विस्तार से चर्चा की गई और इसके क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। इस समय चीनी मिलों में किसानों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों को जमा कराने का काम चल रहा है। ऐसे में राज्य के किसान जल्द से जल्द जरूरी कागजात चीनी मिल में जमा कराएं ताकि उन्हें गन्ना पर मिलने वाला लाभ उनके खाते में ट्रांसफर किया जा सके।
किसान के खाते में आएगी राशि
बिहार राज्य सरकार की तरफ से किसानों को गन्ना मूल्य में प्रति क्विंटल 10 रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की है। ऐसे में बिहार राज्य के गन्ना किसानों को यह राशि सीधे किसानों के खाते में भेजने पर काम किया जा रहा है। हालांकि इसके लिए किसानों से जल्द से जल्द जरूरी दस्तावेजों को चीनी मिल में जमा कराने की अपील की है। सरकार ने कहा है कि इस राशि को सीधा किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। इसके आंकड़े और ब्योरा के लिए भले ही चीनी मिलें माध्यम होंगी, लेकिन बढ़ी हुई राशि के भुगतान में उनका प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं रहेगा
राज्य के किसानों को इस सत्र मिलेगा 20 रुपए का अधिक रेट
अगर हम पिछले सत्र की तुलना की बात करें तो इस बार 2025 में राज्य के किसानों को 20 रुपए अधिक गन्ने का रेट मिलेगा। इसमें पिछले सत्र की तुलना में इस साल सरकार द्वारा गन्ने का रेट प्रति क्विंटल 10 रुपए बढ़ाया गया था। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से गन्ने का रेट प्रति क्विंटल 10 रुपए की और बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी।
इससे अब यहां के गन्ना किसानों को इस बार 20 रुपए प्रति क्विंटल अधिक गन्ने का भाव मिलेगा। इसके अलावा जो किसान पहले चीनी मिल में अपना गन्ना गिरा चुके हैं, उन्हें भी इस बढ़े हुए रेट का लाभ मिल सकेगा। इस समय बिहार में किसानों को गन्ने का रेट 2024-25 के तहत उच्च प्रभेद किस्म के लिए प्रति क्विंटल 375 रुपए, जनरल गन्ने के लिए 355 रुपए प्रति क्विंटल और निम्न प्रभेद गन्ने के लिए 330 रुपए प्रति क्विंटल मिल सकेगा।
किसानों को समस्या हो तो इन नंबरों से करें बात
बिहार राज्य के किसान गन्ना बेचने के संबंध में आ रही किसी भी परेशानी से बचने के लिए मोबाइल नंबर 9471007240 पर फोन करके गन्ना आयुक्त से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सहायक गन्ना आयुक्त के मोबाइल नंबर 9471007242 पर भी संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं।
बिहार के सभी 38 जिलों का कवर कर रही सरकार
बता दें कि बिहार की नीतीश सरकार प्रदेश में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना (Mukhyamantri Ganna Vikas Yojana) को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के गन्ना किसानो को सब्सिडी का लाभ प्रदान दिया जा रहा है। गन्ना विकास योजना का संचालन गन्ना उद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य के सभी 38 जिलों का कवर किया जा रहा है।