गावस्कर बोले- आयरलैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक को करनी चाहिए विकेटकीपिंग

नई दिल्ली
आरलैंड दौरे पर दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस 17 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया था उसमें दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और संजू सैमसन के तौर पर तीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों को चुना गया है। अब इन तीनों में से किससे आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में विकेटकीपिंग करवानी चाहिए इसके बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने बताया। रोहन ने इस जिम्मेदारी के लिए अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के नाम का चयन किया। रिषभ पंत की अनुपस्थिति में इस टी20 सीरीज में भारत के पास कार्तिक, किशन और संजू के तौर पर तीन विकेटकीपर का विकल्प है।

रोहन गावस्कर के मुताबिक भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन में डीके को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल करना चाहिए जबकि ईशान किशन और संजू सैमसन को भी बल्लेबाज के रूप में चुनना चाहिए। एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए रोहन ने कहा कि आप आरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में इन तीनों खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं, लेकिन विकेटकीपर के तौर पर मैं दिनेश कार्तिक का समर्थन करूंगा। हालांकि मैं इसके साथ हूं कि प्लेइंग इलेवन में किशन और संजू दोनों को जगह मिले।

भारत के लिए 11 वनडे मैच खेलने वाले रोहन गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे लिए वो भारतीय टी20 टीम में पहले नामों में से एक हैं क्योंकि वो बहुत ही वर्सेटाइल और शानदार क्रिकेटर हैं। आप चाहते हैं कि उनके जैसा बल्लेबाज फार्म में रहे और उनके लिए ये कुछ हासिल करने का साथ ही कुछ रन बनाने का सही मौका है। वहीं उमरान मलिक के बारे में रोहन ने कहा कि आइपीएल 2022 में वो काफी प्रभावी रहे थे। वो राकेट की तरह से गेंदबाजी कर रहे थे और ना सिर्फ राकेट की तरह गेंदबाजी कर रहे थे बल्कि विकेट भी ले रहे थे जो काफी महत्वपूर्ण है। वो गेंदबाजी का एक शानदार पैकेज हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button