आज ही करा लें सर्वे वरना नहीं मिलेगा PM Awas Yojana का पैसा
PM Awas Yojana : पीएम आवास में सर्वे संबंधित से किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है संबंधित विभाग के अफसरों या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फोन लगायें और सर्वे करायें।

PM Awas Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. पीएम आवास में सर्वे संबंधित से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है संबंधित विभाग के अफसरों या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फोन लगायें और सर्वे करायें। बता दें कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक कार्यक्रम में कहा था कि देश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सरकार की तरफ से पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद की जा रही है। लेकिन इसके लिए कुछ काम तो आपको भी करने होंगे। PMAY-G के लिए सर्वे कराना बहुत जरूरी है और 15 मई 2025 यानी आज इसकी अंतिम तारीख है।
सरकार ने दिया था आज तक का समय
सरकार की गाइड लाइन के अनुसा अगर तय समय में आवासों का सर्वे का काम नहीं हुआ तो पक्के मकान में रहने का अधूरा रह सकता है। बता दें कि पीएम आवास प्लस सर्वे का काम देशभर में चल रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार पहले ही इसे लेकर सर्वे की तारीख कई दफा बढ़ा चुकी है।
1800-110-111 नंबर पर कॉल करें
हितग्राही को अगर आवास प्लस सर्वे को लेकर कोई परेशानी आ रही है या App सिंक नहीं हो रहा है तो तनाव न लें। आप सरकार के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन से आपको किसी भी तरह की तकनीकी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी। मदद के लिए आप 1800-110-111 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
आवेदन करेंगे तो फायदा मिलेगा
अगर आप पात्रों की श्रेणी में हैं तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा। आप अपने मोबाइल से ही यह काम कर लें। Awaasplus 2024 Survey और AadhaarFaceRD मोबाइल एप डाउनलोड करके यह काम करना है।
बता दें कि केन्द्र की मोदी सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिये पिछले साल दिसंबर में ही लॉन्च किया गया है। अपने मोबाइल में ये दोनों एप डाउनलोड करने के बाद आपको आधार कार्ड से फेस वेरिफिकेशन करना होगा। परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी देनी होगी।
पीएमएवाईजी योजना के तहत पैसा मिलेगा
योजना के लाभ के लिये हम राज्य, गांव का ब्योरा देना होगा। साथ ही ई-केवाईसी करनी होगी। इसके बाद बैंक खाते की जानकारी भर दीजिए। आपको यह भी बताना होगा कि घर का डिजाइन कैसे होगा।
साथ ही अपने कच्चे घर या खाली जमीन की रियल टाइम तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। अगर आप पात्रता पर खरे उतरते हैं तो आपको पीएमएवाईजी योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसा मिल जाएगा।
सर्वे के बाद वेरिफिकेशन होगा
पीएम आवास योजना के लिए सर्वे की तारीख सरकार ने दो बार बढ़ाया है। अब केन्द्र सरकार की योजना इसे बढ़ाने की नहीं है। सर्वे का काम पूरा होने के बाद ही वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इसके बाद ही फाइनल लिस्ट बनेगी और लाभार्थियों को पक्का घर बनवाने के लिए पैसा भेजा जाएगा।