Gold price : धनतेरस तक सोने का भाव 46,000 रुपये तक गिरेगा, Moneycontrol की रिपोर्ट

देश मे अब त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है. त्योहारी सीजन में सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में सोने और चांदी (Gold price) के भाव गिरे हैं.

नई दिल्ली

अब सबके मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या दीवाली और धनतेरस तक सोने का भाव (Gold price) गिरेगा या फिर इसमें उछाल आएगा. पिछले साल धनतेरस पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम 50,729 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस तरह पिछले धनतेरस के मुकाबले सोने का भाव फिलहाल काफी नीचे आ गया है.

Also Read: Gold Rate: सोने का भाव कैसे किया जाता है निर्धारित?

Gold price में आगे गिरावट की संभावना

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर, कमोडिटी रिसर्च, तरुण तत्संगी का कहना है कि सर्राफा बाजार में सोने का भाव 46,000 रुपये तक आ सकता है. इसका कारण बताते हुए तरुण कहते हैं कि वैश्विक और घरेलू मार्केट में फिलहाल कोई ऐसा फैक्टर नजर नहीं आ रहा, जिससे सोने के भाव को सहारा मिले. पहले रूस और यूक्रेन की जंग की वजह सोने के कीमतों में तेजी आई थी, लेकिन अब इस तनाव का असर भी जाता रहा है.

IBJA का रेट

मेटल 1 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 30  अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50401 51188 -787
Gold 995 (23 कैरेट) 50199 50983 -784
Gold 916 (22 कैरेट) 46167 46888 -721
Gold 750 (18 कैरेट) 37801 38391 -590
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29485 29945 -460
Silver 999 51850 Rs/Kg 54350 Rs/Kg – 2,500 Rs/Kg

मंदी का भी नहीं मिलेगा Gold price में सहारा

तरुण का कहना है कि यूरोपीय और अमेरिका में मंदी आने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन अगर मंदी आती भी है तो इसका असर सोने की कीमतों पर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 2008 में आई मंदी से निपटने को अधिकतर देश तैयार नहीं थे. इसी वजह से इसका ज्यादा असर हुआ. लेकिन इस बार ज्यादातर देश मंदी से निपटने के लिए कमर कस चुके हैं.

Also Read: Gold Investment: गोल्ड में निवेश से पैसे कैसे बनाएं, जानें हर सवाल का जवाब

मजबूत अमेरिकी डॉलर नहीं बढ़ने दे रहा Gold price

ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज (Tradebulls Securities) के वरिष्ठ कमोडिटी करेंसी एक्सपर्ट भाविक पटेल का कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना चार सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऐसा भारतीय रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होने की वजह से हुआ है. कॉमेक्स पर भी सोना छह सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. उनका कहना है कि इस साल सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना बहुत कम है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती और बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने में निवेश घटा है. यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है.

बीते 16 साल में सोने की चाल

साल कीमत (रुपये/10 ग्राम)
2005 7000
2006 9000
2007 10800
2008 12500
2009 14500
2010 18000
2011 25000
2012 32000
2013 33000
2014 30000
2015 28700
2016 31000
2017 31400
2018 29000
2019 39000
2020 56200
2021 46220

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button