Gold Rate Today 12 May 2023: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, देखें सोने का भाव

Gold Rate Today | gold silver price: सोने चांदी भाव रेट (Gold Silver Price Today) पिछले कई सालों से महंगाई मापने का सर्वोत्तम मानक रहा है। निवेशक सोने को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में मानते आ रहे हैं। गुड रिटर्न्स (वनइंडिया मनी) आपको मुहैया कराता है भारत में सोने के दाम। हमारा मकसद है आपको अपडेट रखना।

Gold Rate Today | gold silver price: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. सोने और चांदी की कीमतों में नरमी का दौर जारी है. बुलियन मार्केट में शुक्रवार को भी गिरावट है. घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने का भाव करीब 100 रुपए सस्ता हो गया है. यह 60815 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतें भी टूट गई हैं. MCX पर चांदी की कीमत 550 रुपए गिर गई है. यह 73250 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही है. सोने और चांदी की कीमतों आई बिकवाली की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं.

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2016 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी भी करीब 1 फीसदी टूटकर 24 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई है. ग्लोबल मार्केट में आई नरमी की वजह डॉलर इंडेक्स में लौटी तेजी है. बता दें कि डॉलर इंडेक्स 102 का लेवल पार कर चुका है.

सोने के दाम | Gold Rate Today | जानिए चांदी के दाम | Silver Rate Today

Madhya Pradesh Gold Price | gold price chart

Today’s Gold Prices | 12-May-2023 | 1 gram gold rate today | 24ct gold price today

Purity Weight Price
22Ct Gold 1Gm Rs. 5,738.00
24Ct Gold 1Gm Rs. 6,025.00
18Ct Gold 1Gm Rs. 4,694.73
21Ct Gold 1Gm Rs. 5,477.18
14Ct Gold 1Gm Rs. 3,651.45

Yesterday’s Gold Prices | 11-May-2023

Purity Weight Price
22Ct Gold 1Gm Rs. 5,788.00
24Ct Gold 1Gm Rs. 6,077.00
18Ct Gold 1Gm Rs. 4,735.64
21Ct Gold 1Gm Rs. 5,524.91
14Ct Gold 1Gm Rs. 3,683.27

Madhya Pradesh Silver Price

Today’s Silver Prices | 12-Apr-2023

Weight Price
1Gm Rs. 78.70
10Gm Rs. 787.00
50Gm Rs. 3,935.00
1Oz Rs. 2,447.84
1Kg Rs. 78,700.00

Yesterday’s Silver Prices | 11-Apr-2023

Weight Price
1Gm Rs. 82.00
10Gm Rs. 820.00
50Gm Rs. 4,100.00
1Oz Rs. 2,550.49
1Kg Rs. 82,000.00

सोना एक धातु एवं तत्व है। शुद्ध सोना चमकदार पीले रंग का होता है जो कि बहुत ही आकर्षक रंग है। यह धातु बहुत कीमती है और प्राचीन काल से सिक्के बनाने, आभूषण बनाने एवं धन के संग्रह के लिये प्रयोग की जाती रही है। सोना घना, मुलायम, चमकदार, सर्वाधिक संपीड्य (malleable) एवं तन्य (ductile) धातु है। रासायनिक रूप से यह एक तत्व है जिसका प्रतीक (symbol) Au एवं परमाणु क्रमांक ७९ है। यह एक अंतर्ववर्ती धातु है। अधिकांश रसायन इससे कोई क्रिया नहीं करते। सोने के आधुनिक औद्योगिक अनुप्रयोग हैं – दन्त-चिकित्सा में, एलेक्ट्रॉनिकी में।

भारत में विश्व का लगभग दो प्रतिशत स्वर्ण प्राप्त होता है। मैसूर की कोलार की खानों से यह सोना निकाला जाता है। कोलार में स्वर्ण की 5 खानें हैं। इन खानों से स्वर्ण पारद के साथ पारदन (amalgamation) तथा सायनाइड विधि द्वारा निकाला जाता है। उत्तर में सिक्किम प्रदेश में भी स्वर्ण अन्य अयस्कों के साथ मिश्रित अवस्था में मिला करता है। बिहार के मानसून और सिंहभूम जिले में सुवर्णरेखा नदी में भी स्वर्ण के कण प्राप्य हैं।

इसे भी पढ़ें : Gold Price : सोने की कीमतों पर उपभोक्तों की मांग का पड़ता है असर

दक्षिण अमरीका के कोलंबिया प्रदेश, मेक्सिको, संयुक्त राष्ट्र अमरीका के केलीफोर्निया तथा अलासका प्रदेश, आस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका स्वर्ण उत्पादन के मुख्य केंद्र हैं। ऐसा अनुमान है कि यदि पंद्रहवीं शताब्दी के अंत से आज तक उत्पादित स्वर्ण को सजाकर रखा जाए तो लगभग 20 मीटर लंबा, चौड़ा तथा ऊँचा धन बनेगा। आश्चर्य तो यह है कि इतनी छोटी मात्रा के पदार्थ द्वारा करोड़ों मनुष्यों के भाग्य का नियंत्रण होता रहा है। (Gold Silver Price Today)

जानिए 22 और 24 Carat में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

इसे भी पढ़ें : Gold Investment: गोल्ड में निवेश से पैसे कैसे बनाएं, जानें हर सवाल का जवाब

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button