Gold Rates: 10 ग्राम सोने का भाव जा सकता है 1.68 लाख रुपए!

Latest Gold Rates: सोने का भाव (Gold Rates) हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है। जियोपॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी फेड रिजर्व के आंकड़े आने के बाद सिर्फ अप्रैल में ही सोने के दाम करीब 7 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुके हैं।

Latest Gold Rates: सोने का भाव (Gold Rates) हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है। जियोपॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी फेड रिजर्व के आंकड़े आने के बाद सिर्फ अप्रैल में ही सोने के दाम करीब 7 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुके हैं। अब गोल्‍ड के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को देखते हुए हीरा निवेशक भी अब गोल्‍ड पर दांव लगा रहे हैं।

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि ईरान-इजरायल के बीच चल रहे जंग (Iran-Israel War) से सोना अभी और महंगा हो सकता है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि सोने का भाव कहां तक जाएगा? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विघ्नहर्ता गोल्ड के महेंद्र लुनिया ने बताया कि 2030 तक गोल्‍ड रेट 1 लाख 68 हजार रुपये तक जा सकता है।

उनका कहना है कि हीरे में निवेश करने वाले गोल्‍ड की ओर शिफ्ट हो रहे हैं और डॉलर की वैल्‍यू घट रही है, जिससे गोल्‍ड में उछाल और तेजी से हो रहा है। ऐसे में एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि 2030 तक सोना खरीदना आम लोगों के लिए आसान नहीं होगा।

ALSO READ

गोल्‍ड में कहां कर सकते हैं निवेश

अगर आप भी गोल्‍ड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो RBI की सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bond) का ऑप्शन बेहतर हो सकता है। अभी आप सोना खरीदकर 8 साल के लिए छोड़ सकते हैं। जब गोल्‍ड मैच्‍योर होगा तो आपको एक मोटी रकम मिल सकती है। SGB में 2।5% का रिवर्ज ब्याज मिलता है। इसके अलावा, मार्केट के हिसाब से रिटर्न दिया जाता है।

सोने का दाम कितना है

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 73596 रुपये है। 19 अप्रैल को 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 73301 रुपये पर था। 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 67414 रुपये और 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 55197 रुपये थे।

गौरतलब है कि पहले ईरान ने इजरायल के हमले का जवाब दिया था, उसके बाद अब इजरायल ने ईरान में अटैक किया है। इस कारण दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं युद्ध की स्थिति पैदा होने से दुनियाभर के निवेशक सहमे हुए हैं। ऐसे में निवेशक कम जोखिम की ओर देख रहे हैं।

Ajab Gajab: यात्री नहीं चढ़ पाया ट्रेन के AC कोच में तो तोड़ डाला दरवाजे का शीशा, देखें वीडियो…

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button