AMERICA से ₹37 लाख करोड़ का सोना गायब! मस्क और ट्रंप समर्थकों ने जताई आशंका

AMERICA का अरबों-खरबों रुपये का सोना (Gold) गायब (Missing) हो गया है? यह चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trumps) के समर्थकों (Supporters) को शक (Apprehension) है कि फोर्ट नॉक्स में उतना सोना है भी या नहीं, जितना बताया जाता है।

न्यूयॉर्क. क्या अमेरिका (America) का अरबों-खरबों रुपये का सोना (Gold) गायब (Missing) हो गया है? क्या सच में अमेरिका के पास सोना नहीं है? यह चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। इसमें टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क (Allon Musk) की भी एंट्री हो गई है। दरअसल, अमेरिका के फोर्ट नॉक्स में काफी सोना रखा है। यहां 4580 टन सोना रखे होने का अनुमान है।

इसकी कीमत 425 अरब डॉलर (करीब 37 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है। हालांकि सरकार ने इसकी कीमत 42.22 डॉलर प्रति औंस तय की है जिसे बहुत समय से अपडेट नहीं किया गया है। फोर्ट नॉक्स एक अति-सुरक्षित जगह है जहां अमेरिका का ज्यादातर सोना रखा हुआ है। मस्क का डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) सरकारी खर्चों में कटौती करने में लगा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trumps) के समर्थकों (Supporters) को शक (Apprehension) है कि फोर्ट नॉक्स में उतना सोना है भी या नहीं, जितना बताया जाता है। इन अफवाहों में मस्क और रिपब्लिकन सीनेटर (MP) रैंड पॉल का नाम भी उछला है। मस्क फोर्ट नॉक्स जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर जीरोहेज (Zerohedge) ने लिखा है, ‘बहुत अच्छा होगा अगर @elonmusk फोर्ट नॉक्स के अंदर झांककर देख लें कि 4580 टन अमेरिकी सोना वहां है भी या नहीं। आखिरी बार किसी ने इसे 50 साल पहले 1974 में देखा था।’ इस पर मस्क ने कहा, ‘जरूर, इसकी साल में कम से कम एक बार तो जांच होती होगी?’ जीरोहेज ने जवाब दिया, ‘होनी चाहिए। लेकिन होती नहीं है।’ केंटकी के रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल ने भी मस्क को जवाब दिया, ‘नहीं। चलो करते हैं।’

पहले भी उठे हैं सवाल

फोर्ट नॉक्स में कितना सोना है, इसे लेकर पहले भी सवाल उठे हैं। रैंड पॉल के पिता रॉन पॉल टेक्सास से रिपब्लिकन कांग्रेसी और तीन बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके हैं। उन्होंने डॉलर को फिर से सोने से जोड़ने की वकालत की थी। उन्होंने भी फोर्ट नॉक्स में सोने की मौजूदगी पर सवाल उठाए थे।

साल 2011 में पॉल ने ब्लूमबर्ग बिजनेसवीक को बताया था कि सरकार अमेरिकी लोगों से भरोसा करने को कह रही है कि सारा सोना वहां है, लेकिन किसी को वहां जाने नहीं दे रही और सारा डेटा भी सार्वजनिक नहीं कर रही। हालांकि, ट्रेजरी के इंस्पेक्टर जनरल एरिक एम थॉर्सन ने कहा था कि उन्होंने सारा सोना देखा है और उसकी गिनती की है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।
Back to top button